मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
Baby Elephant Viral Video: हाथी का एक छोटा सा बच्चा अपनी मां से बिछड़ने के बाद सड़क पर लोगों से मदद मांगता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Baby Elephant Viral Video: जंगल की ज़िंदगी जितनी खूबसूरत दिखती है. उतनी ही मुश्किलों से भरी होती है. वहां हर पल कुछ न कुछ बदलता रहता है. कई बार जानवर ऐसे हालात में फंस जाते हैं जहां उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता. खासकर जब बात छोटे और कमज़ोर जानवरों की हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसे देखकर हर किसी का दिल भर आया है. वीडियो में जो दिखता है वो सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि एक गहरी कहानी जैसा लगता है. कैसे हाथी का एक छोटा सा बच्चा अपनी मां से बिछड़ने के बाद सड़क पर लोगों से मदद मांगता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
हाथी के छोटे बच्चे ने मांगी मदद
एक छोटे हाथी का बच्चा सड़क पर भटकता हुआ नजर आता है और सामने से आ रही एक गाड़ी के पास जाकर रुक जाता है. फिर जैसे वह ड्राइवर से अपनी परेशानी समझाने की कोशिश करता है. वह बताने की कोशिश करता है कि वो अपनी मां से बिछड़ गया है. ड्राइवर उसकी हालत देखकर रुकता है और फिर धीरे-धीरे उसके साथ जंगल की तरफ बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट पर इस चीज के झुंड ने कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
थोड़ी दूर चलने के बाद हाथी का बच्चा अपनी मां से मिल जाता है. विदा लेते वक्त ड्राइवर हाथी के छोटे को प्यार से सहलाते हुए जाता है.. इस भावुक वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Chotu got separated from mother at Kaziranga. It was united later with its mother. The forest officials applied mother’s dung to the calf to suppress human smell. Happy reunion at the end ☺️ pic.twitter.com/0sN1RbQ55E
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 6, 2025
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सो रहे शख्स की जेब से पुलिस ने चुराया फोन, आसपास खड़े देखते रहे लोग- वीडियो वायरल
लोगों को इमोशनल कर रहा है वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @susantananda3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहा है एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मानवता आज भी जिंदा है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कितनी बढ़िया रियूनियन है.' इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट किया है 'हर बच्चा अपने मां को अंतरात्मा से पहचान लेता है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इस सुंदर वीडियो से दिन की शुरुआत शानदार हुई.'
यह भी पढ़ें: Watch: रील बनाने के लिए पागल हो रहे लोग, ट्रेन की पटरी पर लेटा शख्स, ऊपर से गुजर गई रेल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















