इंडिगो की फ्लाइट पर इस चीज के झुंड ने कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
Indigo Flight Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां एक फ्लाइट इस वजह से लेट हो गई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. टेकऑफ से तुरंत पहले ही फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

Indigo Flight Viral Video: जब से अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा हुआ है. तब से आए दिन कहीं ना कहीं से फ्लाइट को लेकर अलग लगता रहेगी अजीब खबरें काफी आ रही हैं. एयरपोर्ट्स को आमतौर पर सबसे सिक्योर जगहों में गिना जाता है. यहां हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जाती है. हर सेक्शन में स्टाफ तैनात रहता है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयारियां होती हैं.
लेकिन बावजूद इसके कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो सबको चौंका देता है. पूरी प्लानिंग के बावजूद कुदरत जब कोई खेल दिखाती है. तो इंसान बस देखता रह जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां एक फ्लाइट पर ऐसा हमला हो गया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मधुमक्खियों ने रोकी इंडिगो की फ्लाइट
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से फ्लाइट्स को लेकर पिछले कुछ समय में बहुत हैरान करने वाले वीडियो सामने आए है. हाल ही में इंडिगो की सूरत से जयपुर जाने वाली एक फ्लाइट उस वक्त चर्चा में आ गई जब टेकऑफ से ठीक पहले उसके लगेज गेट पर मधुमक्खियों का झुंड जमा हो गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मैं मराठी, लेकिन भारत में...भाषा विवाद के बीच वायरल हो रहा बाल ठाकरे का यह वीडियो
मधुमक्खियों की इतनी तादाद थी कि स्टाफ को करीब से फ्लाइट के पास जाना मुश्किल हो गया. इस वजह से फ्लाइट तय वक्त पर उड़ान नहीं भर सकी और टेक्निकल टीम को हालात काबू में लाने के लिए बुलाया गया. इस वजह से उड़ान में काफी देरी हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को चार बजकर बीस मिनट पर इंडिगो की एक फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ… pic.twitter.com/BdJYA3mLW9
— ABP News (@ABPNews) July 8, 2025
धुआं और पानी के सहारे भगाई गईं मधुमक्खियां
सूरत एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E784 जैसे ही टेकऑफ की तैयारी में थी. तभी हजारों मधुमक्खियां अचानक लगेज गेट पर आकर बैठ गईं. सभी पैसेंजर प्लेन में सवार हो चुके थे और लगेज लोड हो रहा था. लेकिन मधुमक्खियों के झुंड ने ग्राउंड स्टाफ को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला को पेट्रोल पंप पर रील बनाना पड़ा भारी, बाल-बाल बची जान
पहले उम्मीद थी कि वे खुद उड़ जाएंगी. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ. तो फिर उन्हें भगाने के लिए धुआं छोड़ा गया. उससे भी कोई असर नहीं पड़ा. तब पानी की तेज धार मारी गई. आखिरकार मधुमक्खियां हटीं और करीब एक घंटे की देरी के बाद फ्लाइट को टेकऑफ की मंजूरी मिली.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पालतू शेर ने मचाया कहर! सड़क पर चल रहे लोगों पर किया हमला, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























