बच्चे को ट्रक ने कुचला तो सड़क पर खड़ी होकर चिल्लाने लगी हथिनी, देखने वालों की भर गई आंखें
वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हथनी के बच्चे की ट्रक एक्सीडेंट में मौत हो गई है, लेकिन वो घंटों घटना स्थल से हटी नहीं और अपने आंसू बहाती रही.

Trending Video: मां की मोहब्बत का कोई सानी इस दुनिया में आजतक नहीं आया है. हां कई बार महबूबाएं ये दावा अपने आशिक से करती हैं लेकिन वक्त आने पर उनके ये दावे दम तोड़ते दिखाई देते हैं. मां का बस चले तो वो अपनी औलाद की मौत के बाद भी उसकी कीड़े लगी लाश को गले से लगाकर रखे. ये मुहब्बत चाहे इंसान हो या जानवर दोनों में दिखाई देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हथनी के बच्चे की ट्रक एक्सीडेंट में मौत हो गई है, लेकिन वो घंटों घटना स्थल से हटी नहीं और अपने आंसू बहाती रही. वीडियो देखकर आपका भी दिल भर आएगा और आप भी इस मां की मुहब्बत को सलाम करेंगे.
अपनी औलाद की मौत आंखों के सामने देख हार गई हथिनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मलेशिया का बताया जा रहा है. जहां हथिनी का बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर जा रहा था, तभी सड़क पार करते हुए वो एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया. बताया जा रहा है कि ट्रक से उसका सिर जाकर भिड़ा और तुरंत उसकी मौत हो गई.
View this post on Instagram
अपनी ही आंखों के सामने अपने बच्चे की मौत देखकर हथिनी के होश फाख्ता हो गए. उसने रोते हुए और बैचेनी में ट्रक पर ही हमला शुरू कर दिया जिसके बाद उसे वहां से हटाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं मानी और घंटों वहीं खड़े रहकर अपनी औलाद की मौत का मातम मनाती रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हथनी ट्रक से सटकर एक दम हताश और उदास खड़ी है. मानों इंतजार कर रही हो कि अभी उसके बच्चे में जान आ जाएगी और वो फिर से उसके साथ हंस खेलने लगेगा.
यूजर्स का फट गया कलेजा, लोगों ने बहाए आंसू!
वीडियो को AJ Pyro नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मां तो मां होती है, फिर चाहे इंसान हो या जानवर. एक और यूजर ने लिखा...प्लीज, मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं. मैं इस वीडियो को नहीं देख पा रही हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मां की ममता देखकर कलेजा फटने को आ रहा है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
Source: IOCL






















