Video: पुणे मेट्रो के अंदर शख्स ने बजाई बांसुरी, झूम उठा नन्हा राही! वायरल हो रहा ये क्यूट वीडियो
Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे मेट्रो में एक युवक ने बांसुरी पर ‘लिटिल कृष्णा’ धुन बजाई. सामने बैठा एक बच्चा मां की गोद से उतरकर उसके पास आया और बांसुरी केस पर ताल देने लगा. यह नजारा वायरल हो गया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे मेट्रो से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तनीष्क घोडके नाम के युवक ने शेयर किया है. वीडियो में वह मेट्रो के अंदर बांसुरी बजाते नजर आते हैं. वह ‘लिटिल कृष्णा’ की मशहूर धुन बजा रहे थे. उनके सामने एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बैठी थी.
बांसुरी की धुन ने बनाया माहौल
जैसे ही मधुर सुरों की गूंज मेट्रो कोच में फैलती है, तभी वह बच्चा अपनी मां की गोद से निकलकर बांसुरी वादक की ओर बढ़ने लगता है. वह धीरे-धीरे रेंगते हुए तनीष्क के पास पहुंचता है और उनकी बांसुरी के केस पर ताल देने लगता है. हैरानी की बात यह रही कि बच्चा बिल्कुल सही लय में केस पर थपकी देता रहा, मानो संगीत में पूरी तरह घुल-मिल गया हो.
View this post on Instagram
इस नजारे को देखकर मेट्रो में बैठे अन्य यात्री भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. बच्चे की मासूम हरकतें और बांसुरी की धुन ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पल को बेहद खास बताया.
दिल को सुकून देने वाला वीडियो
एक यूजर ने लिखा, “लिटिल कृष्णा तो बहुत प्यारा था.” वहीं दूसरे ने कहा, “बच्चे की आंखों में जो चमक थी और जिस तरह वह बांसुरी वादक को देख रहा था, वो बहुत ही अद्भुत था.” वीडियो के कमेंट बॉक्स में दिल वाले इमोजी की बाढ़ आ गई. लोग इसे अब तक का सबसे प्यारा और दिल को सुकून देने वाला वीडियो बता रहे हैं.
कई लोगों ने यह भी लिखा कि बच्चे और संगीतकार की यह जुगलबंदी भगवान कृष्ण की याद दिलाती है. संगीत की ताकत का यह अनोखा उदाहरण था, जिसने दिखाया कि कैसे धुनें बिना शब्दों के भी दिलों को जोड़ देती हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























