एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने की IPS के सूटकेस की जांच, अंदर जो निकला उसे देख हर कोई रह गया दंग
अरुण बोथरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी जांच के लिए उनका बैद खोलकर देखना चाहते थे.

सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएस अरुण बोथरा के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर हुई घटना काफी चर्चा में है. उनके साथ ऐयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल बीते दिनों आईपीएस अरुण बोथरा जयपुर एयरपोर्ट पर थे तभी उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ ने बैग खोलकर चेकिंग करवाने को कहा. वहीं जब आईपीएस की बैग खुली तो सुरक्षाकर्मी हैरान रह गए. उनके बैग में से कई किलो हरी मटर दिखी.
IPS अरुण बोथरा ने ट्विटर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट किए गए तस्वीर में उनका सूटकेस है और सूटकेस में कपड़ों की जगह मटर ही मटर भरे हुए हैं. अरुण बोथरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी जांच के लिए उनका बैद खोलकर देखना चाहते थे. इसके बाद उनके बैग निकले मटर को देख वह हैरान रह गए. बता दें कि अरुण उड़ीसा में बतौर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मटर को अन्य जगह से कम कीमत में खरीदा है. अरुण ने बताया कि उन्होंने यह मटर 40 रुपए प्रतिकिग्रा के रेट से खरीदी थी.
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022
IAS ने भी सुनाया अपने साथ हुआ वाकया
वहीं इस पोस्ट के शेयर होते ही सोशल मीडिया यूजर इसे जमकर शेयर करने लगे. कईयों ने तो एयरपोर्ट से जुड़ी अपनी यादें भी शेयर करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में आईएएस अवनीश शरण ने अपने साथ हुआ वाकया याद किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ भी एक बार ऐसी ही घटना हुई है. जब उन्हें लौकी और बैंगन के लिए एयरपोर्ट पर 2000 रुपए देने पड़े थे.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















