थलपति विजय के सुपरहिट सॉन्ग पर थिरकते नजर आईं एयर होस्टेस, दिल जीत रहा वीडियो
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म बीस्ट का सुपरहिट सॉन्ग हलमिथी हबीबो इन दिनों ट्रेंड हो रहा है. हाल ही में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस को इस सॉन्ग पर हुक स्टेप करते देखा गया है.

बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा के गानों का क्रेज देखा जा रहा था. जो अब कम होते जा रहा है, वहीं अब हाल ही में रिलीज हुई एक और साउथ इंडियन फिल्म सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों की धड़कन बनती जा रही है. जिसका एक सॉन्ग फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छा गया था. फिलहाल अब इस सुपरहिट सॉन्ग पर जमकर लोगों को डांस वीडियो बनाते देखा जा रहा है.
दरअसल सिर्फ दो हफ्ते पहले रिलीज हुई थलपति विजय की फिल्म बीस्ट का सुपरहिट सॉन्ग हलमिथी हबीबो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स इन दिनों सुपरहिट सॉन्ग हलमिथी हबीबो के हुकस्टेप को करते देखे जा रहे हैं. हाल ही के दिनों में एयर होस्टेस के डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी जो की बॉलीवुड सॉन्ग पर अपने डांस वीडियो को लेकर काफी फेमस हैं, उन्हें भी हलामिथी हबीबो पर थिरकते हुए देखा गया है. खास बात यह रही की उनके साथ वीडियो में दो और स्पाइसजेट की एयर होस्टेस को डांस वीडियो पर थिरकते देखा गया है. फिलहाल वीडियो को स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
फिलहाल सुपरहिट सॉन्ग हलामिथी हबीबो पर स्पाइसजेट की तीन एयर होस्टेस का एक साथ हुकस्टेप का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो ने बेशक सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे लगातार यूजर्स के रिएक्शन भी मिलते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























