Video: रील्स बनाते नजर आए मिर्जापुर के SP संतोष मिश्र, यूजर्स को पसंद आया अंदाज
Viral Video: सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के SP संतोष मिश्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पीली टी-शर्ट और काली जींस पहने रील्स बनाते देखा गया. इसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों हर किसी को वायरल होने के लिए कई तरह के क्रिएटिव कंटेंट बनाते देखा जा रहा है. जिसके चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स वीडियो की भरमार काफी ज्यादा हो गई है. इस कड़ी में युवा से लेकर बुजुर्ग शख्स तो वहीं आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारी तक शामिल हो गए हैं. बीते समय में हमने पुलिस कॉन्स्टेबल के कई वीडियो देखे हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मियों को डांस करने और रील्स बनाते देखा गया है.
फिलहाल इन दिनों मिर्जापुर के SP का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह सिविल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें अपने ही आवास के अंदर गार्डन में सैर करते देखा जा रहा है. वीडियो को ट्विटर पर मिर्जापुर के SP संतोष मिश्र ने ही शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'Strolling in natural greenery,प्राकृतिक हरियाली.. At S.P Residence ,Mirzapur' लिखा हुआ है.
Strolling in natural greenery,प्राकृतिक हरियाली. At S.P Residence ,Mirzapur. pic.twitter.com/CFogaxNctj
— Santosh Mishra IPS (@IPS_SantoshM) January 22, 2023
रील्स बनाते नजर आए SP
वीडियो में SP संतोष मिश्र को पीली टी-शर्ट और काली जींस पहने देखा जा रहा है. इस दौरान वह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. जिसके कारण उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. संतोष मिश्र के इस वायरल हो रही वीडियो के बैकग्राउंड में 'कभी अलविदा न कहना' गाने को बजते सुना जा सकता है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 87 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. बता दें कि संतोष कुमार मिश्र आईपीएस अधिकारी बनने से पहले अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर 50 लाख सालाना पैकेज कमा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने देश सेवा के लिए 50 लाख की नौकरी छोड़ एक साल की तैयारी में आईपीएस बन गए.
यह भी पढ़ेंः Video: इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचीं महिलाएं,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























