देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर का जन्म 12 सितंबर 1978 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट क्षेत्र के ओहावा गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम राजवीर शर्मा और माता का नाम अनसूइया देवी है. बचपन से ही उन्हें भक्ति कथाओं और कृष्ण भक्ति का माहौल मिला, जिसने उनकी धार्मिक रुचि को जन्म दिया. अंग्रेजी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने हिंदू धर्मग्रंथों और सनातन धर्म के अध्ययन का अध्ययन किया. कहा जाता है कि उन्होंने महज 13 साल की उम्र में रोजाना अभ्यास करके भागवत पुराण को कंठस्थ कर लिया था. देवकीनंदन ठाकुर निम्बार्क सम्प्रदाय से जुड़े आध्यात्मिक गुरु और धार्मिक प्रवचनकार हैं, जो भागवत पुराण पर प्रवचन और भक्ति कीर्तन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कम उम्र से ही आध्यात्मिक प्रवचन देना शुरू किया और हिंदू धर्मग्रंथों पर आधारित कथा-कहानियों के लिए पहचान बनाई. उनकी कथाएं मुख्य रूप से राधा-कृष्ण भक्ति और भक्ति योग के मूल्यों पर केंद्रित होती हैं. उन्होंने भारत के साथ-साथ सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में भी कथाएं और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. हाल के समय में वह अक्सर विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं - चाहे वो आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी पर की गई टिप्पणी हो या फिर हिंदू राष्ट्र की बात करना हो. वह लगातार धर्म से जुड़े बयान देते रहते हैं और क्रिकेट जैसे खेल को भी धर्म से जोड़कर अपनी राय रखते हैं. फिलहाल वह शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और इस मुद्दे पर काफी मुखर हैं.
Photo Gallery
Videos
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

























