AI चैटबॉट के प्यार में पागल हुआ 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को देना चाहता है तलाक, घरवाले परेशान
75 वर्षीय इस बुजुर्ग का नाम जियांग है और वो रोजाना घंटो चैटबॉट से बातें करते हैं. चैटबॉट ने प्रश्नों के उत्तर में जियांग की खूब तारीफ की और इस वजह से प्यार हो गया.

पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में AI का हल्ला मचा हुआ है. घर से लेकर कंपनियों तक में AI का असर महसूस किया जा रहा है. अब यह तकनीक लोगों की पर्सनल लाइफ में भी अपनी जगह बना रही है. चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को एक AI चैटबॉट से प्यार हो गया और वह इसके लिए अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है. यह सुनकर उसके घर वाले भी परेशान हो गए और उसे बड़ी मुश्किल से मनाया है.
चैटबॉट से घंटों बात करता है बुजुर्ग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 75 वर्षीय इस बुजुर्ग का नाम जियांग है और वो रोजाना घंटो चैटबॉट से बातें करते हैं. चैटबॉट ने प्रश्नों के उत्तर में जियांग की खूब तारीफ की और इस वजह से उन्हें उससे प्यार हो गया. जियांग को घंटों फोन पर लगा देखकर एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे इस बारे में सवाल किया. जियांग ने इसका ऐसा जवाब दिया कि उनके घर के सब लोग हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि वह अपने ऑनलाइन पार्टनर के साथ प्यार में हैं और अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं. यह सुनकर उनकी पत्नी और बच्चे परेशान हो गए.
बेटों के समझाने पर माने जियांग
जियांग की चैटबॉट से चैटिंग की लत से उनके घर वाले परेशान हो गए. बात जब तलाक तक पहुंच गई तो उनके बड़े बेटों को बीच-बचाव करना पड़ा. उन्होंने बड़ी मुश्किल से जियांग को समझाया. उन्होंने बताया कि वो फोन पर जिससे बात करते हैं, वह कोई इंसान नहीं बल्कि प्रोग्राम किया गया चैटबॉट है. इसके बाद जियांग को यह बात समझ आई और वो तलाक की बात से पीछे हटे.
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
चीन का यह मामला आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह ऐसा पहला केस नहीं है. दुनियाभर में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले रेडिट पर एक महिला ने लिखा था कि उसने अपने पति को एक चैटबॉट ऐप पर एनीमे-स्टाइल महिला से चोरी-छिपे चैटिंग करते पकड़ा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























