Watch: फतेहपुर में स्कूल के बाहर खौफनाक वारदात, तलवार से छात्र पर जानलेवा हमला
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर एक स्कूल के छात्र पर तीन बाइक सवार युवकों ने तलवार से हमला कर दिया. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 23 जुलाई को एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी. सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर स्कूल की छुट्टी के बाद एक स्कूली छात्र पर तीन अंजान युवकों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. ये पूरी घटना पास की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अब इस फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश में जुटी है.
हमलावरों ने कई बार छात्र पर तलवार से वार किया
बता दें कि दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र अपने घरों की और लौट रहे थे. इसी दौरान तीन युवक, जो बाइक पर सवार थे. अचानक वहां पहुंचे और इनमें से एक युवक के हाथ में तलवार थी. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावरों ने एक छात्र को निशाना बनाया और उस पर तलवार से हमला कर दिया.
पहले हमलावर ने छात्र की गर्दन पर तलवार से वार किया, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर गया. इसके बाद दूसरे युवक ने छात्र पर डंडों से मारना शुरू किया. हमलावरों ने कई बार छात्र पर तलवार से वार किया, जिसके कारण छात्र सड़क पर ही बेहोश हो गया था.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की तलाश जारी
हमले के कारण छात्र बिल्कुल लहूलुहान हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गई. हमले के तुरंत बाद तीनों हमलावर अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. हमलावरों के जाने के बाद स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने छात्र को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां शुरूआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.
हमलावरों ने चेहरा ढक रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है, लेकिन पुलिस इस फुटेज को आधार बनाकर उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और आसपास के बाकी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही है.
Source: IOCL






















