होली पर नशा करने वालों पर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज, क्यों कहा इसे हिरण्यकश्यप की पार्टी
Holi 2025: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा होली पर कोई भी व्यसन न किया जाए, व्यसन उत्सव को खराब करता है. होली पर लोगों को भगवान का नाम लेते हुए, पद गायन करते हुए, होली की आनंद लेना चाहिए.

Premanand Maharaj on Holi 2025: देशभर में होली उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन लोगो एक दूसरे को रंग लगाकर बड़ी धूमधाम के साथ त्योहार मनाते हैं. इस बार होली 13 और 14 मार्च को मनाई जाएगी. 13 मार्च को होलिका दहन होगा और अगले दिन रंगों का त्योहार मनाया जाएगा. होली कैसे मनाएं इसे लेकर वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज ने भक्तों को हिदायत दी है. उन्होंने होली पर नशे के सेवन से बचने की सलाह दी.
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि होली पर लोग शराब पीते हैं, गंदी हरकते करते हैं, एक दूसरे पर कालिख पोतते हैं.. ये लोग हिरणकश्यप पक्ष हैं. अब उन्हें भी तो उत्सव मनाना है तो वो कैसे मनाएं? तो वो नालियों में कीचड़, गोबर.. से खेलते हैं ये हिरणकश्यप की पार्टी होती है. दूसरी होती है साधुता का पार्टी एक दूसरे पर गुलाल लगाए.. राम कृष्ण हरि बोले और बैठकर पद गायन किया और ठाकुरजी को गुजिया-मिठाई का भोग लगाकर आनंद लेते हैं.
View this post on Instagram
कैसे मनाएं होली का त्योहार
उन्होंने कहा कि हमारी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि कोई भी व्यसन न किया जाए. व्यसन उत्सव को खराब कर देता हैं. होली पर लोगों को भगवान का नाम लेते हुए, पद गायन करते हुए, होली की आनंद लेना चाहिए. नशे में होली का आनंद नहीं होता है. नशे में तो मूढ़ता छा जाती है और मूढ़ता में आनंद नहीं होता. हम आनंद पूर्वक भाई चारा बनाते हुए प्यार करें, जो हमसे दुश्मनी मानते हैं होली के दिन हम उनके भी घर जाएं प्रेम से गुलाल लगाएं, हमारा कोई भी विश्व में दुश्मन न हो, यही सबसे बड़ी प्रार्थना है.
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारा आचरण पवित्र हो..हमारा व्यवहार पवित्र हो यही हमारी प्रार्थना है. कितने लोग नशा करके झगड़ा कर लेते हैं. कपड़ा फाड़ देते हैं. शराब पीकर उदंडता करते हैं. ऐसे होली न बनाए और न ही ऐसा कोई काम करें.
महाकुंभ भगदड़: नहीं दाखिल हुई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट, यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी जताई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























