उत्तरकाशी के स्योरी फल पट्टी में आसमानी आफत से कई घरों में भरा बारिश का पानी, लोग हुए बेघर
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए.

देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का क्रोध जारी है, उत्तरकाशी में शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है. उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार के स्योरी फल पट्टी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. एक आवासीय भवन मलबे में दब गया है, जबकि आधा दर्जन से अधिक मकानों बरसात पानी भर गया है.
उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक, नाले के आस-पास के घरों को खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अभी तक कोई जनहानि/पशु हानि की सूचना नहीं है. मलबा सड़क पर आने से नौगांव-विकासनगर मार्ग बाधित है, मार्ग को सुचारू करने हेतु मशीनरी कार्य कर रही हैं. राहत एवं बचाव टीम मौके पर बनी हुई हैं
बचाव दल ने शुरू किया रेस्क्यू
पुलिस ने आगे बताया कि, आज शनिवार 6 सितंबर 2025 को करीब साढ़े पांच बजे नौगांव क्षेत्रांतर्गत अतिवृष्टि से नौगांव खड्ड व देवलसारी मुलाणा खड्ड में पानी का जलस्तर बढ़ने तथा मलबा आने से एक घर में पानी व मलबा आ गया. पुलिस, SDRF, FIRE राजस्व आदि की टीमों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है.
गंगोत्री हाईवे पर आवागमन बाधित
इधर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड, थिरांग के पास बोल्डर/मलबा आने से आवागमन बाधित हो गया है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सिलाई बैंड,जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी के पास मार्ग अवरूद्ध है. मार्ग को दोबारा शुरू करने के लिए लगातार कार्य में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: मथुरा में उफान पर यमुना नदी का जलस्तर, 26 गांव प्रभावित, वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में भी पानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















