उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है.

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते कुछ दिनों से राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को एक बार फिर राज्य के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है. विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही देहरादून और नैनीताल जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है.
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
राजधानी देहरादून में भी मौसम के बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और खुले स्थानों में जाने से बचें.
बारिश से जहां लोगों को तपती गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश राहत लेकर आई है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई के लिए बारिश उपयोगी साबित हो रही है. हालांकि, मौसम में इस बदलाव से यातायात और रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसके अलावा यात्रियों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और खराब मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें.
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ऐसे में राज्य में रहने वाले लोगों को फिलहाल सतर्कता बरतने की जरूरत है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: सेना की सलामती के लिए सिंदूर लेकर महिलाएं पहुंची हनुमान मंदिर, परिवार के लिए भी मांगा आशीर्वाद
Source: IOCL





















