Uttarakhand News: केदारनाथ की 'मोदी ध्यान गुफा' की बढ़ी डिमांड, जुलाई 2025 तक की बुकिंग फुल
Uttarakhand News: केदारनाथ में पीएम मोदी की साधना स्थली काफी प्रसिद्ध हो चुकी है. देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए गुफा आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. आलम ये है कि जुलाई तक की बुकिंग फुल हो चुकी है.

Kedarnath PM Modi Cave News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना स्थली बनी केदारनाथ की प्रसिद्ध गुफा अब देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन चुकी है. साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान मुद्रा में वायरल हुई तस्वीर के बाद से इस गुफा को लेकर लोगों में गहरी रुचि देखी जा रही है. आलम यह है कि जुलाई 2025 तक इस गुफा की सभी बुकिंग्स फुल हो चुकी हैं.
यह गुफा केदारनाथ धाम में समुद्रतल से लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. इसे पहाड़ को काटकर बेहद शांत और एकांत वातावरण में बनाया गया है. इसकी लंबाई और चौड़ाई लगभग तीन-तीन मीटर है, जो इसे एक साधक के लिए ध्यान केंद्रित करने के लिए उपयुक्त बनाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में यहां लगभग 17 घंटे तक साधना की थी, जिसके बाद इस गुफा को 'मोदी ध्यान गुफा' के नाम से प्रसिद्धि मिली.
आम पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुली गुफा
अब यह गुफा आम पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुली है, लेकिन इसकी मांग इतनी अधिक है कि एडवांस बुकिंग महीनों पहले ही पूरी हो जाती है. इस साल जुलाई तक की बुकिंग पहले ही हो चुकी है. ध्यान और आध्यात्म में रुचि रखने वाले लोग विशेष रूप से इस स्थान पर आकर साधना करना चाहते हैं. कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां ध्यान करना उनके लिए जीवन का एक विशेष अनुभव है, जो उन्हें मानसिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है.
गुफा की लोकप्रियता के मद्देनजर उत्तराखंड प्रशासन और चारधाम विकास परिषद यहां और गुफाओं के निर्माण की योजना बना रही है. इसके साथ ही मोदी गुफा में ध्यान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. बिजली, पानी, सुरक्षा और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित किया गया है ताकि साधक ध्यान के दौरान किसी असुविधा का सामना न करें.
केदारनाथ में बढ़ी ध्यान गुफा की लोकप्रियता
स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इस गुफा की वजह से केदारनाथ का धार्मिक पर्यटन और भी तेजी से बढ़ा है. इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, बल्कि केदारघाटी की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है. ध्यान गुफा की बढ़ती लोकप्रियता उत्तराखंड को आध्यात्मिक पर्यटन का नया केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने और यहां के धार्मिक महत्व को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कई प्रयास किए हैं. मोदी ध्यान गुफा उन्हीं प्रयासों की एक प्रतीक बन चुकी है, जहां साधना करने का अनुभव अब लाखों श्रद्धालुओं का सपना बन गया है.
यह भी पढ़ें- सपा को बड़ा झटका, अखिलेश के इस बाहुबली विधायक को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















