Amroha Blast News: अमरोहा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
Amroha Blast News:उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भयानक घटना हुई है जहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है.जिसमें 5 महिलाएं और 1 पुरुष सहित छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.

Amroha Blast News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बार फिर ब्लास्ट हुआ है जिसमें महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से इलाके में हडकंप मच गया है, वहीं इस घटना में कई महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं. इस घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मृतकों की मौत पर दुख जताया है.
सीएम योगी के दफ्तर से दी गई जानकारी
सूबे के मुख्यमंत्री ने अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके पर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ऑफिस के ट्वीट में घटना को लेकर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने जनपद अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
सीएमओ की ओर से कहा गया- मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.' सीएम की आदेश के बाद एसपी अमित कुमार आनंद और डीएम निधि गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को उपचार के लिए भेजा. बता दें ये मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी का बताया जा रहा है.
अमरोहा एसपी ने क्या कहा?
एसपी अमरोहा अमित कुमार आंनद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रजबपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतरासी में दोहपर 12 बजे के लगभग एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई थी, ये फैक्ट्री हापुड़ के रहने वाले सैफुर रहमान के द्वारा ऑपरेट की जा रही थी, सूचना पर तत्काल पुलिस एंबुलेंस सहायता हेतु तुरन्त यहां पर पहुंची है.
उन्होंने आगे बताया इस विस्फोट में चार महिलाओं की मृत्यु हुई है, कुछ महिलाएं घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, सूचना पर तत्काल पुलिस के साथ फायरब्रिगेड की टीम भी यहां पर आ गई थी, यहां पर विस्फोट के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है, इसमें अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















