UP Weather Update: यूपी में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, वज्रपात की संभावना भी, IMD ने की ये अपील
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के ओर से इसका अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बारिश होने पर लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इस दौरान दिन के वक्त लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है. जबकि सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंढ़ लग रही है. लेकिन अब गुरुवार को राज्य में मौसम बदलने की संभावना है. इसका अलर्ट मौसम विभाग के ओर से जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने दिन में बारिश के साथ आंधी का अनुमान व्यक्त किया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिलेगा. इसके असर से राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ का तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया.
विभाग का अलर्ट जारी
वहीं लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया है. विभाग की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. अब गुरुवार को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इन जिलों में बारिश के साथ ही बिजली भी गिरने की संभावना है.
मिल्कीपुर उपचुनाव: क्या शिवपाल यादव ने BJP की मदद की थी? सीएम योगी बोले- 'सहयोगी के लिए धन्यवाद'
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह साढ़े 8 बजे तक कुछ जिलों में बारिश होगी. इसके साथ ही वज्रपात का असर देखने को मिलेगा. इसको देखते हुए विभाग के ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. विभाग ने लोगों से खुले जगहों पर जाने से बचने और वज्रपात से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्वेंस का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























