मिल्कीपुर उपचुनाव: क्या शिवपाल यादव ने BJP की मदद की थी? सीएम योगी बोले- 'सहयोगी के लिए धन्यवाद'
उत्तर प्रदेश विधानसभा में जब सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बोल रहे थे तो एक मौका ऐसा आया जब विधानसभा में मौजूद हर विधायक ने जमकर ठहाके लगाए. यह वाकया शिवपाल यादव से जुड़ा था.

Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में जब बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे तो उस दौरान एक काफी रोचक वाकया हुआ. उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि चाचू का धन्यवाद जिन्होंने मिल्कीपुर में सहयोग कर दिया.
दरअसल, बुधवार को सीएम योगी विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर बोलने के बाद शिवपाल यादव पर तंज कसा. सपा नेता पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चाचू आपने मिल्कीपुर में हमारा सहयोग किया इसके लिये आपका धन्यवाद. सीएम योगी ने जब ये बात कही तो दोनों ही नेता हंसने लगे.
हालांकि यह कोई पहला वाकया नहीं था, जब सीएम योगी ने चाचा शिवपाल यादव पर विधानसभा में तंज कसते हुए जुबानी हमला बोला. ऐसा लगभग पहले भी हर बार होते रहा है. हालांकि कई मौकों पर मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से कनेक्ट करते हुए शिवपाल यादव पर तंज कसा है. ऐसा ही कुछ बुधवार को एक बार फिर विधानसभा में देखने को मिला.
राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम योगी ने कहा कि भारत कभी विकसित देश नहीं हो सकता ये अखिलेश ने कहा-क्या है. ये पहले लोग कहते थे कि जब तक राहुल गांधी हैं. देश में भाजपा आती रहेगी अब लोग कहने लगे हैं. जब तक यूपी में अखिलेश हैं तब तक भाजपा आती रहेगी. पप्पू और तप्पू में कोई अंतर नहीं है.
सपा विधायक ने 'वंदे मातरम' का मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 61 हजार वोटों के अंतर से हराया था. यह सीट सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इसके बाद अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव हुआ. इस चुनाव में बीजेपी ने सपा को हराकर अपना कब्जा जमा लिया है.
(इनपुट- वीरेश पांडेय)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















