UP Weather: यूपी में बदला मौसम, आज कई जिलों में बारिश का अनुमान, बिजली गिरने की भी चेतावनी
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज भी कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 22 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है. बीते दो दिनों में कई जगहों पर हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यूपी में अब मानसून का असर दिखने लगा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज (मंगलवार) झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात का अलर्ट है.
मौसम विभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी. वहीं पूर्वी यूपी में आज जमकर बादल बरसेंगे. सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है.
पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 18-19 जून को पूरे यूपी में झमाझम बारिश होगी. 22 जून तक प्रदेश में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी रहेगा. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी.
इन जिलों में बारिश-बिजली की चेतावनी
यूपी में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कासगंज, कन्नौज औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, हाथरस, गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ में कई जगहों पर बारिश होने का मेघगर्जन और तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा अमरोहा, संभल, आजमगढ़ कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में ज्यादातर जगहों पर आज बारिश होगी और प्रयागराज, संत रविदासनगर, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि दो दिनों में राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं हैं. जिनमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला और तेज होगा. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.
Hapur News: हापुड़ के बस कंडक्टर को आयकर से मिला 7 करोड़ का नोटिस, परिवार के उड़े होश
Source: IOCL






















