मायावती ने बिना नाम लिए चंद्रशेखर पर साधा निशाना! कहा- जो स्वार्थी और अवसरवादी...
BSP चीफ मायावती ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का जिक्र किए बिना बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ बसपा की अंबेडकरवादी पार्टी है.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना बड़ा जुबानी हमला बोला है.
एक प्रेसवार्ता में गुरुवार, 5 जून को बसपा चीफ ने कहा कि यूपी में एक ही पार्टी अंबेडकरवादी है जो कि बसपा है. बीएसपी को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. यूपी में दलित और पिछडें के वोट को बांटने की कोशश हो रही है. कुछ पार्टी से सावाधान रहे जो स्वार्थी और अवसरवादी है. इस तरह से संगठन और पार्टी बने है. कुछ लोगों को बहुजन समाज से कुछ लेना --देना नहीं है और पार्टी बनाते हैं.
मायवती ने कहा कि कुछ दलित संगठन और पार्टी का इस्तेमाल बीएसपी को कमजोर करने के लिये किया जा रहा है. यहां दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. बीएसपी को मजबूत होता देखकर विपक्ष की जातिवादी पार्टियां दुखी हैं. विशेषकर दलित वर्ग से जुड़े संगठनों और पार्टियों को सक्रिय करके, उनसे कार्यक्रम करके दलितों को गुमराह करने में लगी है.
उन्होंने दावा किया कि ये अवसरवादी संगठन या पार्टियां इन जातिवादी पार्टियों के हाथों में खेल रही हैं. ये बीएसपी के भोले भाले लोगों को अपने संगठनों से जोड़ने के लिए अपनी बैठक में मान्यवर कांशीराम और मेरा नाम ले रहे हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो बीएसपी के भी अच्छे दिन लौट आएंगे. कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी के इशारे पर बीएसपी को कमजोर करने वाले स्वार्थी संगठनों और पार्टियों के नेता भले ही सांसद-मंत्री बन जाएं, लेकिन इनसे इस वर्ग का कोई भला नहीं होने वाला है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ईवीएम में घांघली कराकर हमारी पार्टी के प्रत्याशी को हराया जा रहा है. हमारी पार्टी और सारी ओपजिशन पार्टी चाहती है की देश में सारा चुनाव बैलेट पेपर से हो.
इसके अलावा मायावती ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर देश में राजनीति हो रही है. जो नहीं होना चाहिये. कोविड के बढ़ रहे मामलों के संदर्भ में बसपा चीफ ने कहा कि देश में कोराना का प्रकोप ज्यादा हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















