UP में DGP की नियुक्ति के बाद अब मुख्य सचिव की बारी! किसके सिर सजेगा ताज? रेस में ये तीन नाम
UP पुलिस के डीजीपी की नियुक्ति के बाद अब मुख्य सचिव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. IAS मनोज कुमार सिंह इसी वर्ष जुलाई में सेवानिवृत्त होंगे.

UP News: उत्तर प्रदेश में तमाम अटकलों और कयासों के बीच यूपी पुलिस को नया महानिदेशक, 31 मई की रात 8 बजे के करीब मिल गया. भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी राजीव कृष्ण, पुलिस महकमे के नये मुखिया हैं. हालांकि अपने पूर्ववर्ती मुखिया प्रशांत कुमार की तरह वह भी कार्यवाहक महानिदेशक होंगे. इन सबके बीच अब चर्चा शुरू हो गई है राज्य के नए मुख्य सचिव की. कुछ नाम रेस में बताए जा रहे हैं. दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल अगले माह जुलाई 2025 में खत्म हो जाएगा. उससे पहले राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था संभालने के लिए नया मुख्य सचिव मिल सकता है.
सबसे पहले बात करें मौजूदा मुख्य सचिव की तो वह फिलहाल मुख्य सचिव यूपी एवं आईआईडीसी एवं अध्यक्ष, पीआईसीयूपी एवं सीईओ यूपीईआईडीए एवं सीईओ यूपीएसएचए एवं एसीएस, समन्वय एवं परियोजना निदेशक, यूपीडीएएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच के अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बतौर मुख्य सचिव 30 जून 2024 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं.
जुलाई 2025 में मनोज कुमार सिंह को सेवानिवृत्त होना है. अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि उनके बाद राज्य के अगला मुख्य सचिव कौन होगा? कुछ हलकों में बात यह भी चल रही है कि सिंह को सेवा विस्तार भी दिया जा सकता है. सिंह से पहले मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को तीन सेवा विस्तार मिले थे.
अब बात करते हैं उन चेहरों की जिन्हें सिंह के बाद मुख्य सचिव बनाया जा सकता है.
इसमें सबसे पहला नाम है IAS शशि प्रकाश गोयल का. गोयल फिलहाल अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन एवं संपदा एवं प्रोटोकॉल विभाग, अपर स्थानिक आयुक्त, की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लखनऊ निवासी गोयल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं. उन्हें सीएम योगी का विश्वस्त और करीबी माना जाता है.
बीजेपी विधायक की बकरीद पर अजीबो-गरीब मांग, पशु की जगह काटें केक
इसके बाद नाम आता है IAS देवेश चतुर्वेदी का. 1989 बैच के अफसर देवेश भी यूपी कैडर से हैं. वह फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय में सचिव के तौर पर अपनी भूमिकाएं अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनका यूपी लौटकर मुख्य सचिव बनना फिलहाल आसान नहीं हैं चूंकि वह 1989 बैच के उन चुनिंदा अफसरों में से एक हैं, जो अभी तक सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं, ऐसे में उनके नाम की चर्चा है.
एसपी गोयल और देवेश चतुर्वेदी के बाद IAS दीपक कुमार का नाम चर्चा में है. वर्ष 2023 से ए.सी.एस., वित्त, संस्थागत, वित्त एवं बाह्य सहायतित परियोजना विभाग एवं आयुक्त, वित्त, माध्यमिक शिक्षा , बेसिक शिक्षा , अध्यक्ष, राज्य सतर्कता आयोग प्रशासनिक न्यायाधिकरण-I और एपीसी की भूमिका निर्वहन कर रहे दीपक कुमार सन 1990 बैच के अफसर हैं. मूलतः पटना से दीपक की गिनती ब्यूरोक्रेसी में ईमानदार अधिकारियों में होती है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दुर्गा शंकर मिश्र की तरह मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलेगा या उनकी जगह उपरोक्त तीन नामों में से कोई राज्य के मुख्य सचिव की भूमिका में 1 अगस्त से आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















