Sultanpur News: घर पर बुलडोजर चलने से पहले डरा शातिर बदमाश, अयोध्या में किया सरेंडर
UP Police: यूपी के सुल्तानपुर में दो साल से फरार चल रहे बदमाश देवांश सिंह ने अयोध्या कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने गई थी. जहां आरोपी के पिता ने इस बात की जानकारी दी है.

UP News: सुल्तानपुर में दो साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश देवांश सिंह उर्फ रिशु ने आज सुल्तानपुर पुलिस को चकमा दे दिया. कई मामलों में वांछित चल रहे रिशु के घर पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को बुल्डोजर पहुंचा हुआ था. तभी पुलिस को जानकारी मिली की रीशु ने सोमवार को ही पड़ोसी जिले अयोध्या में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है.
आरोपी पर कई गंभीर मामले
दरअसल, कादीपुर कोतवाली के जवाहर नगर के रहने वाले शातिर बदमाश रिशु सिंह के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन्हीं मामलों में सुल्तानपुर पुलिस देवांश उर्फ रिशु की तलाश कर रही थी. करीब दो साल तक जब पुलिस रीशु को नहीं पकड़ पाई तो कोर्ट ने रीशु के घर को कुर्क करने का आदेश दे दिया था. इसी आदेश के पालन के लिए आलाधिकारियों ने कई थानों की पुलिस को निर्देशित किया और बुलडोजर भी ले जाने के निर्देश दिए.
पुलिस ने रोकी कार्रवाई
घर पर बुलडोजर जाने की जानकारी पहले ही देवांश उर्फ रिशु को लग गई. लिहाजा एक मामले में जमानत उठाकर यीशु ने सोमवार को ही अयोध्या की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. घर पहुंचते ही रिशु के पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने बुल्डोजर की कार्रवाई रोक दी और अयोध्या कोर्ट में सरेंडर की पड़ताल में जा चली गई.
पुलिस अधीक्षक ने की ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कादीपुर का एक अभियुक्त है रिशु सिंह जिसको लेकर आज कार्रवाई होनी थी. तब तक उसके पिता ने सूचना दी की उसने सरेंडर एप्लीकेशन डाला है. इस संबंध में जांच की जा रही है उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















