Hardoi News: महिला सुरक्षा और अपराध को रोकने के लिए कड़े कदम, आईजी ने आला अधिकारियों के दिए ये निर्देश
Hardoi News: हरदोई में आईजी लक्ष्मी सिंह ने सभी थानों का निरीक्षण किया और थानों में सुरक्षा समिति की महिलाओं से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के सख्त निर्देश दिए.

Hardoi News: हरदोई में आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति के तहत गठित जनपद के सभी थानों में सुरक्षा समितियों की महिलाओं के साथ वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. आईजी ने क्राइम कंट्रोल और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही वो बुधवार को हरदोई में दो थानों का निरीक्षण भी करेंगी.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने दिए कड़े निर्देश
आईजी लक्ष्मी सिंह ने इस दौरान सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी के लिए उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया और कहा कि ऐसी घटनाओं के बारे में जल्द से जल्द पता करके सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि कानून में कड़ी धाराएं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने कहा कि मिशन शक्ति सुरक्षा का इस समय जो अभियान चल रहा है उसके तहत यहां पर सुरक्षा समितियां गठित की गई हैं. जनपद के समस्त थानों से गठित की गई सुरक्षा समितियों की महिलाओं के साथ वार्ता की गई है. उनको सुना गया है कि उनकी हमसे क्या अपेक्षाएं हैं.
पीड़ितों की शिकायत सुनना जरूरी
आईजी ने कहा कि सभी अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया है. महिलाओं को थाने में आने में संकोच ना हो इस पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रूट चार्ट गश्त आदि पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि हरदोई की सीमाएं कई जिलों से लगी हुई हैं इसलिए क्राइम कंट्रोल को लेकर बॉर्डर पर जो घुमंतू लोग आकर घटनाएं कर जाते हैं ऐसे लोगों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है ताकि अपराध को कंट्रोल किया जा सके. उन्होंने थानों में शिकायत सुने जाने पर खास जोर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























