Meerut News: मेरठ में टोलकर्मियों की गुंडई, सेना के जवान के साथ की मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: यूपी के मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टोलकर्मी सेना के जवान के साथ मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं.

मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र स्थित भूनी टोलप्लाजा पर रविवार को टोल कर्मियों ने सेना के जवान को बुरी तरह पीट दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि टोलकर्मियों का एक झुंड निहत्थे सेना के जवान को बुरी तरह पीट रहे हैं.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मेरठ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पीड़ित सेना के जवान और आक्रोशित लोगों को समझाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ सुसंगित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ज्वाइनिंग पर जा रहा था सेना का जवान
जानकारी के अनुसार कोटका गांव निवासी कपिल भारतीय सेना के जवान हैं और कश्मीर ज्वाइनिंग पर जा रहे थे. टोलप्लाजा पर लगे लंबे जाम को लेकर उन्होंने विरोध किया. इसी दौरान सादे कपड़ों में मौजूद गुंडों व टोल कर्मियों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
मेरठ के भूमि टोल प्लाजा पर बीती रात हुई सेवा के जवान के साथ मार्केट मारपीट के मामले में अब लोगों में आक्रोश बढ़ गया है आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण भूमि टोल प्लाजा पर पहुंचे होटल को फ्री कर दिया फिलहाल लोगों का हंगामा जारी है और टोल प्लाजा पर बैठे हुए हैं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने में जुटी है.
पुलिस अधिकारी ने दी यह जानकारी
मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि भुनी टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं सभी आरोपियों पर हत्या के इरादे से घटना को अंजाम देने वाली धारा को लगाया गया है.
बता दें आर्मी का जवान अपने घर आया हुआ था जो अपनी छुट्टी पूरी कर के घर से ड्यूटी पर वापस जा रहा था, जिसके बाद रास्ते में पड़े टोल पर उसकी कहासुनी हुई जिसको लेकर जवान के साथ मारपीट की गई थी. वहीं टोल के सीसीटीवी भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















