Hapur News: हापुड़ में भरभरा कर गिर गई सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग, चपेट में आने से बाल बाल बची महिला
Hapur News: यूपी के हापुड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग भरभर कर जमींदोज हो गई जिसकी चपेट में आने से एक महिला बिल्कुल बाल बाल बच गई है.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग मंगलवार की सुबह भरभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बच गई है.
स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर होने की वजह से पहले से ही एहतियात बतौर बंद कर दिया गया था और यहां पढ़ने वाले बच्चों को काफी पहले ही दूसरी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करा दिया गया था.
घटना सीसीटीवी में कैद
स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाना चाहिए था, जबकि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 120 साल पुरानी यह बिल्डिंग बताई जाती है. जहां 12 साल पहले कक्षा 5 तक स्कूल चला करता था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग की जर्जर हालत हुई पड़ी थी जिसको लेकर कई बार हमने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी बावजूद इसके इस बिल्डिंग पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
बारिश के चलते गिरी बिल्डिंग
लगातार हो रही बारिश से यह बिल्डिंग गिर गई मगर गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई. वही हादसे से पहले की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जहां देखा जा सकता है कि रास्ते से लोग गुजर रहे हैं और बिल्डिंग की दीवार गिर जाती है जहां लोग बाल बाल हादसे का शिकार होने से बचे. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने टला गया नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.
वहीं इस मामले पर हापुड़ डीएम अभिषेक पांडे ने बताया कि एक बहुत पूरानी बिल्डिंग थी जिसमें स्कूल चलता था. परन्तु कई साल पहले भवन के जर्जर होने की वजह से स्कूल को वहां से स्थानांतरित कर दिया गया था. बरसात की वजह से वो जो कॉम्प्लेक्स था उसकी एक दीवार गिर गई थी. नगरपालिका की तरफ से उस बिल्डिंग का पूर्ण ध्वस्तीकरण करके मलबा हटाया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























