'राजनीति का स्तर घिनौना हो चुका है', गोरखपुर में विपक्ष पर बरसे BJP सांसद रवि किशन
Gorakhpur News: बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि एनडीए की सरकार क्यों बनती. उन्होंने कहा हम लोग 240 पर क्यों अटकते, यूपी में 42 सीट क्यों खो देते. ये लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं इसलिए सचेत रहिए.

गोरखपुर के गीडा में विकास परियोजनाओं की सौगात और कोकाकोला बाटिलिंग प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि दो हजार दो सौ 98 करोड़ रुपए का नुकसान पार्लियामेंट में हुआ जहां एक दिन भी सदन नहीं चला, एक दिन भी पार्लियामेंट नहीं चला.
प्रधानमंत्री जी टैक्स को 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत पर ला देते हैं. साबुन-तेल और शैम्पू से लेकर टीवी तक पर जीएसटी पर कम कर दिए. ये सोच भारत सरकार और मोदी-योगी की है. इस बीच भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि चुनाव सिर पर है ये जानना बहुत जरूरी है. समय निकलते समय नहीं लगता है, विरोध क्या है, विरोधी की सोच क्या है, ये किसी से छुपा नहीं है.
विपक्ष पर बरसे सासंद रवि किशन
जब विरोधी और विपक्ष को आरोप लगाने और कटाक्ष करने के लिए कोई स्कैंप नहीं मिलता, कोई दाग नहीं मिलता. मोदी और योगी के नाम पर गंदी घिनौनी राजनीति पर आते हैं. राजनीति का स्तर इस समय भारत में सबसे अधिक गिर चुका है यह सबसे घिनौना समय है. हम लोगों को सचेत होने की जरूरत है.
विपक्ष की सोच बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वो मां हैं, वो बच्चे की मां जो मेहनत से प्रधानमंत्री बन गए, उनकी मां को गाली दे रहे हैं. राजनीति का स्तर इतना घिनौना हो चुका है क्योंकि मोदी और योगी पर कोई दाग नहीं है, कोई करप्शन नहीं. राजनीति इस स्तर पर आ गई है.
सासंद ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा
सभी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है उन्होंने कहा सब लोग जागते रहें यह बहुत खतरनाक समय है. ये लोग वोट चोर की बात करते हैं पागल लोग हैं अगर वोट चोरी का जो नारा लगा रहे हैं. भाजपा इतना वोट चुरा लेती की 350 पार कर लेते.
रवि किशन ने कहा कि एनडीए की सरकार क्यों बनती. उन्होंने कहा हम लोग 240 पर क्यों अटकते, यूपी में 42 सीट क्यों खो देते. ये लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं इसलिए सचेत रहिए. मोदी-योगी भारतीय और उत्तर प्रदेश की राजनीति में टारगेट पर रहते हैं.
आप लोग 2024 का चुनाव देख लिए हैं, आज अच्छा दिन है. आज मन में कुछ बात थी जो अपने समाज से कहना बहुत जरूरी था, एक-एक वोट पर नजर रखो. विरोधी जानवर बनता जा रहा है. उसके रौद्र रूप को संभालिए.
Source: IOCL





















