Siddharthnagar: मासूम की हत्या कर खेत में फेंका, सागौन के पत्तों से छुपाया शव, मृतक मां ने लगाए ये आरोप
सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता थानाक्षेत्र के पचपेड़वा गांव में रहने वाला 12 साल का मासूम श्यामसुंदर रविवार को दोपहर में खेत की रखवाली करने गया था. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

UP News: यूपी के सिद्धार्थनगर में खेत की रखवाली करने गए 12 साल के मासूम चौथी कक्षा के छात्र की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई. देर शाम घर नहीं लौटने पर जब परिजनों के साथ गाँववालों ने खोजबीन शुरू की तो देर रात उसका शव गांव के बाग में मिला. उसके शव को सागौन के पत्तों से छुपाया गया था. उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यूपी के सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता थानाक्षेत्र के पचपेड़वा गांव में रहने वाला 12 साल का मासूम श्यामसुंदर रविवार को दोपहर में खेत की रखवाली करने गया था. वो चौथी कक्षा का छात्र था. देर शाम जब वो घर नहीं पहुंचा, तो परिजन और गांव के लोग इसकी तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद रात 10 बजे के करीब उसकी लाश गांव के बाग में मिली. लाश को सागौन के पत्ते से ढककर छुपाया गया था. शरीर का कुछ हिस्सा दिखने पर जब पत्ते को हत्या गया तो परिजनों बिलख पड़े. उसके गले पर कसने के निशान मिले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिता की पहले हो चुकी है मौत
मृत बच्चे के मामा शुभनाथ राजभर ने बताया कि मृतक श्यामसुंदर 12 साल का था. उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है, वो चार बहन और दो भाई रहे हैं. अब 4 बहन और एक भाई बचा है. उन्होंने बताया कि मृतक पड़ोस के रहने वाले दो मुस्लिम युवक जिसे वो चाचा कहता था, उनके साथ खेत की रखवाली करने गया था. गाँववालों ने भी उन्हें साथ जाते देखा था. जब श्यामसुंदर का कहीं पता नहीं चला, तो उसके घर जाकर पूछा गया, तो उसने कोई जानकारी नहीं होने और उसके घर आने पर नाराजगी जताई. उन्हें पूरा विश्वास है कि मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाकर वो भांजे के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया होगा. उसके विरोध करने लर उसकी हत्या की गई है.
सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह ने बताया कि 4 फरवरी की रात 10:30 बजे कठेला समय माता मंदिर थानाक्षेत्र के पचपेड़वा गांव के बाग में एक बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली. स्थानीय पुलिस, सीओ के साथ उन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. बच्चे की पहचान श्यामसुंदर (12 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने मृत बच्चे की मां की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों का नाम अतिउल्लाह और अमीरुल्लाह हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























