UP Politics: पवन खेड़ा के PM मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान से जुबानी जंग तेज, भूपेंद्र चौधरी ने की बड़ी मांग
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पिता पर पवन खेड़ा (Pawan Khera) की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने प्रतिक्रिया दी है.

Pawan Khera Offensive Statement On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान देना कांग्रेस प्रवक्ता (Congress) पवन खेड़ा (Pawan Khera) को महंगा पड़ रहा है. उनके खिलाफ लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज और वाराणसी (Varanasi) में FIR दर्ज हुई. इसके बाद अब बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने प्रतिक्रिया दी है.
भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता जी, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था, उनके लिए भी कांग्रेस नेता द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करना. कांग्रेसियों की राजनीतिक कुंठा से ग्रसित संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए."
मा० प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दिवंगत पिता जी, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था, उनके लिए भी कांग्रेस नेता द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करना.,
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) February 20, 2023
कांग्रेसियों की राजनीतिक कुंठा से ग्रसित संकुचित मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस को इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।
क्या है मामला?
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अडानी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोल रहे थे तभी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गलत नाम लिया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को 'नरेंद्र गौतम दास मोदी' कहकर संबोधित किया था. पवन खेड़ा के बयान पर वाराणसी और लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है.
बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी में मामला दर्ज कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता पर धारा 153 ए, 295 ए, और 505 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं मुकेश शर्मा ने कांग्रेस पर गाली पॉलिटिक्स पर उतरने का आरोप लगाया है. शर्मा ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























