AMU में हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़, प्रोफेसर को बचाने के लिए मामले को दबाने में जुटा कॉलेज प्रशासन
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में AMU में प्रोफेसर पर हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसरों पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के कई बार आरोप लग चुके हैं लेकिन कोई भी कार्यवाही होने से पहले ही मामलों को दबा दिया जाता है. ताजा मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का है जहां विभाग के पूर्व अध्यक्ष और प्रोफेसर तारिक मुर्तजा पर एक हिन्दू छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
छात्रा ने मामले में लिखित शिकायत भी विभाग के चेयरमैन को दी लेकिन AMU प्रशासन ने बजाय कोई कार्यवाही करने के छात्रा को ही डरा धमकाकर प्रोफेसर से माफी मंगवा कर दोनों ही पक्षों मे समझौता करा दिया. पिछले कई सालों से फिजिकल एजुकेशन विभाग में कोई भी महिला शिक्षक कार्यरत नहीं है.
सभी छात्र-छात्राओं को मेल प्रोफेसर ही एक्सरसाइज कराते हैं. हमने मामले पर जब एएमयू प्रशासन से जानकारी करने की कोशिश की तो कोई भी इस मामले पर बयान देने को तैयार नहीं है. इससे जाहिर है कि इतने बड़े मामले को एएमयू प्रशासन दबा रहा है.
हैरान कर देने वाला मामला आया सामने
दरअसल कुछ दिन पूर्व फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की बीपीएड की एक हिंदू छात्रा को विभाग के ही प्रोफेसर और पूर्व अध्यक्ष तारिक मुर्तजा एक्सरसाइज करा रहे थे. बताया जा रहा है कि छात्रा को उस समय पीरियड हो रहे थे. वह एक्सरसाइज के दौरान अपने अंगूठे को नहीं छू पा रही थी.
इतने पर वहां खड़े प्रोफेसर तारिक मुर्तजा ने उसके पेट पर पैर रखकर उसके बाल पकड़कर उसको झुकाकर उसके पैर का अंगूठा पकड़वाया जिससे छात्रा को काफी परेशानी हुई और उसके ब्लीडिंग भी हो गई.
इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ित छात्रा ने डिपार्टमेंट के चेयरमैन को दी. चेयरमैन ने इसको एएमयू प्रशासन को भेज दिया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब एएमयू प्रशासन ने मामले में बजाय कोई कार्रवाई करने के दोनों ही पक्षों मे समझौता करा दिया. प्रोफेसर तारिक मुर्तजा ने क्लास में आकर छात्रा से माफी मांगी. छात्रा को इतना मैनेज किया गया कि वह भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इकराम हुसैन ने शारीरिक घटना होना स्वीकार किया है.
मामले पर क्या बोले डिपार्टमेंट के अध्यक्ष?
फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इकराम हुसैन ने बताया कि एक टीचर के खिलाफ उसने कंप्लेंट किया था की कुछ फिजिकल हुआ है. अध्यक्ष को उसने कंप्लेंट की थी. जो हमारा डिपार्टमेंट के वूमेन की सेल है स्टूडेंट की उसमें टीचर्स भी है उसमें उस चीजों को रखा और जो भी जांच पड़ताल की और फिर हमने टीचर से इन राइटिंग मंगाया है.
टीचर ने जो दिया है फिर हमने उसको सेल में रखा और जिस छात्रा ने कंप्लेंट किया वह लड़की सेटिस्फाई नहीं थी तो फिर जो भी कंप्लेंट थी हमने उठाकर हायर अथॉरिटी को ट्रांसफर कर दी है. जो भी उसने किया था वह सब पेपरो में है. मैं उसको आपको डिफाइन नहीं कर सकता. लड़की से टीचर ने बाद में माफी भी मांगी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























