एक्सप्लोरर
उत्तर प्रदेश: टोरंट की गैस पाइपलाइन नेटवर्क पर 3000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर टोरंट समूह बड़े निवेश की तैयारी में जुटा है। टोरंट बिजली और दवा कारोबार से जुड़ी कंपनी है। राज्य में गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी कर रही है।

लखनऊ, एजेंसी। बिजली एवं दवा कारोबार से जुड़े टोरंट समूह का उत्तर प्रदेश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने के लिए 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसके अलावा 200 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने पर भी विचार हो रहा है। समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के मौके पर कहा कि 'आने वाले कुछ सालों में कंपनी घरेलू, वाणिज्यिक तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिये मजबूत और बेहद व्यापक गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने के काम में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।' उन्होंने कहा 'साथ ही उत्तर प्रदेश में 200 सीएनजी स्टेशन बनाने पर भी विचार हो रहा है। इस निवेश से उत्तर प्रदेश के लोगों को आसानी से गैस उपलब्ध हो सकेगी। उत्तर प्रदेश में हम बिजली वितरण व्यवस्था सुधारने के लिये भी निवेश के इच्छुक हैं।' मेहता ने बताया कि टोरंट समूह ने फरवरी 2018 में हुए निवेशक शिखर सम्मेलन में बिजली और गैस वितरण क्षेत्र में 6000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी। इनमें से 3000 करोड़ की परियोजनाएं बहुत कम समय में शुरू हो रही हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























