किसकी वजह से 10 सालों तक नहीं किया Katrina Kaif और Akshay Kumar ने साथ में काम
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और चिकनी चमेली कैटरीना कैफ बहुत जल्द फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक साथ दिखाई देने वाले हैं

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैटरीना कैफ के साथ 10 साल के बाद स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। एक वक्त में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार थी। दोनों ने नमस्ते लंदन, वेलकम, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग जैसी सुपर हिट फिल्में दी लेकिन फिर साल 2010 के बाद अक्षय और कैटरीना किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। लेकिन अब ये सुपरहिट जोड़ी 10 साल बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली है।

अब फिल्म रिलीज होने वाली है तो फिल्म का प्रमोशन तो बनता है। ऐसे में अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान फिल्म की पूरी टीम 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंची थी जहां कपिल ने कैटरीना और अक्षय से पूछ ही लिया कि आखिर आपने 10 सालों से एक-दूसरे के साथ काम क्यों नहीं किया। जिसपर जवाब देने की सारी जिम्मेदारी अक्षय ने कैटरीना पर डाल दी। आप भी देखें द कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो वीडियो
आपको बता दें कि उसी दौरान कैटरीना ने अक्षय कुमार का धन्यवाद किया। कैटरीना ने कहा, "मैं अक्षय को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक को-एक्टर के तौर पर अक्षय ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे। उनके कमेंट से मुझे अपनी एक्टिंग को सुधारने में काफी मदद मिली है और मैं यह निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि अक्षय उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।"
इसी के साथ आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की सिंघम और सिंबा की तरह 'सूर्यवंशी' भी एक पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं ये फिल्म पहले इसी महीने की 24 तारीख यानि 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट क्या है इसका पता भी बहुत जल्द चल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























