सिद्धार्थनगर: जन्माष्टमी पर डीजे डांस विवाद बना खौफनाक, तीन युवकों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा
Siddharthnagar News: डीजे पर डांस के दौरान पड़िया गांव के इंद्रेश पांडेय, अनूप पांडेय, चंदन पांडेय, सचिन पांडेय और तुषार पांडेय से उनकी मामूली कहासुनी हो गई. यह विवाद कुछ ही मिनटों में शांत हो गया था,

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा है. घटना 16 अगस्त की रात कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान डीजे डांस को लेकर हुई मामूली कहासुनी से शुरू हुई, जो दबंगों की गुंडागर्दी में बदल गई.
घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसने स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उधर दबंग बेख़ौफ़ क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित दहशत में हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक घटना त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव की है. डुमरियागंज के केदारनाथ कॉलोनी निवासी आयुष मिश्रा (14 वर्ष, नाबालिग) अपने दो दोस्तों के साथ अपने चाचा के घर जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने गए थे. रात में डीजे पर डांस के दौरान पड़िया गांव के इंद्रेश पांडेय, अनूप पांडेय, चंदन पांडेय, सचिन पांडेय और तुषार पांडेय से उनकी मामूली कहासुनी हो गई. यह विवाद कुछ ही मिनटों में शांत हो गया था, लेकिन आरोप है कि दबंगों ने बहाने से तीनों युवकों को बुलाकर पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर घंटों तक बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई.
नाबालिग को भी जमकर पीटा
पीड़ितों में शामिल 14 वर्षीय आयुष मिश्रा नाबालिग है, लेकिन दबंगों ने उसे भी नहीं छोड़ा. तीनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले सहम गए, लेकिन आरोपियों की कथित पुलिस पहुंच के डर से किसी ने मदद की हिम्मत नहीं की. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. डुमरियागंज के क्षेत्राधिकारी (CO) बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष के नंदलाल सोनी, पुत्र रामदेव सोनी, ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीनों युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
घटना के दौरान गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों की पुलिस में पहुंच होने के कारण कार्रवाई में देरी हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















