शामली चिकित्सालय में वार्ड बॉय ने मृतक महिला के कानों से चुराए कुंडल, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
UP News: यूपी के शामली जिले के चिकित्सालय में वार्ड बॉय ने मृतक महिला के कानों से कुंडल चोरी कर लिए. कुंडल गायब होने पर परिजनों ने चिकित्सालय में जमकर हंगामा किया. सीसीटीवी फुटेज से चोर पकड़ा गया.

Shamli News: शामली के जिला चिकित्सालय में एक मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के पास से मृतक महिला का चुराया गया कुंडल बरामद किया है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी वार्ड बॉय को बर्खास्त कर उसकी सविंदा को समाप्त दिया गया है. गौरतलब है की आरोपी वार्ड बॉय की यह शर्मनाक करतूत जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
दरअसल आपको बता दे कि ये मामला जनपद शामली के जिला चिकित्सालय का है. यहां पर शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार श्वेता नाम की महिला का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी. मृतक महिला के परिजनों ने जब मृतक श्वेता के कान से कुंडल गायब देखे तो उन्होंने जिला चिकित्सालय में हंगामा कर दिया था. शिकायत होने पर जिला अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा
मृतक महिला के कानों से कुंडल कोई और नहीं बल्कि उस समय ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय विजय ने ही कुंडल चोरी किए थे. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद महिला के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा किया था. इस मामले में मृतक महिला श्वेता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी वार्ड बॉय विजय के विरुद्ध आदर्श मंडी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विजय को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर एक कान का कुंडल भी बरामद कर लिया है और आरोपी वार्ड बॉय को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है.
जिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर किशोर कुमार ने कहा कि, हमने तो उसकी तहरीर दे दी थी. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसको जेल भेज दिया है, उसकी सेवा समाप्ति की संस्तुति कर दी है. सेवा प्रदाता को बोल दिया गया है उसे हटा दिया गया है. परिजनों ने जब आरोप लगाया था तो पहले हमने उसकी जांच की, प्रार्थना पत्र लिखवाकर मैंने उसे अग्रसारित कर दिया था. थाना आदर्श मंडी थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दी गई थी, उसके आधार पर पता चला कि वो एक वार्ड बॉय है.
मामले में एसपी शामली ने क्या बोला?
एसपी शामली राम सेवक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला एक्सीडेंट में घायल हो गई थी. जिसको उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान महिला की डेथ हो गई थी. महिला के कानों में कुंडल गायब होने की बात उनके परिजनों के द्वारा बताई गई. सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो एक व्यक्ति के द्वारा कुंडल निकालने की घटना दिखाई दी. अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से दोनों कुंडल बरामद कर लिए गए हैं और उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस के निधन पर अखिलेश यादव दुःखी, शेयर की ये तस्वीर, कहा- आप सच्चे सेवक थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























