यूपी में इस चुनाव के लिए सपा ने किया 5 उम्मीदवारों का ऐलान, वाराणसी से इन्हें बनाया प्रत्याशी
UP Legislative Council Election 2025: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य होते हैं, इनमें से 8 सदस्य शिक्षक और 8 सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव के लिए सपा ने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें से यूपी विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए दो और स्नातक चुनाव के तीन उम्मीदवारों के नाम की पार्टी ने घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए वाराणसी-मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही फैजाबाद खंड से कमलेश को प्रत्याशी बनाया है. वहीं यूपी विधान परिषद स्नातक चुनाव के लिए सपा ने से इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कान्ति सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य होते हैं, इनमें से 8 सदस्य शिक्षक और 8 सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं. फिलहाल वर्तमान में 6 शिक्षक सीटें खाली हो रही हैं, जिनका कार्यकाल 6 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. 6 दिसंबर को विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की जो पांच सीटें खाली हो रही हैं उनमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी हैं. इसे साथ ही जो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें हैं उनमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद का नाम शामिल है.
यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी की बैठक
वहीं हाल ही में कांग्रेस ने भी यूपी विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को 2.25 लाख वोटर जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. पार्टी की ओर से सभी जिलों में संपर्क व संवाद अभियान भी चलाया जाएगा. बता दें कि विधान परिषद के चुनाव का असर यूपी विधानसभा चुनाव 2027 पर भी पड़ेगा.
CM योगी से सम्मान पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे, बेटियों ने कहा- 'अब देश के लिए जीतेंगे मेडल'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























