राम मंदिर: क्या अयोध्या में बनेगा कारसेवकों का स्मृति स्थल, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दिया ये जवाब
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से ये जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी की जनाकांक्षाओं की पूर्ति होगी.

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक कल दिल्ली में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के घर पर होगी. बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, मंदिर का निर्माण कर रही लार्सन एंड टर्बो के अधिकारी और मंदिर के आर्किटेक्ट मौजूद होंगे. मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो बैठक में इस बात पर मंथन होगा.
3 साल में होगा मंदिर निर्माण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया मंदिर निर्माण में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. मंदिर के निर्माण में कम से कम 36 से 40 माह लगेंगे यानी कि 3 साल से ऊपर का समय मंदिर निर्माण में लगेंगे. इसके साथ ही चंपत राय ने बताया ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि अयोध्या में होने वाले मंदिर निर्माण को अयोध्या में आने वाला हर कोई देख सके.
विदेशों से दान की व्यवस्था जल्द होगी
राम मंदिर निर्माण में फिलहाल भारत में रहने वाले लोग ही ट्रस्ट के खाते में पैसा दान कर सकते हैं लेकिन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहते हैं विदेशों में करोड़ों राम भक्त हैं जोकि मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं. ऐसे में जल्द ही ट्रस्ट पीएम से खत लिख कर इस बात की इजाजत मांगेगा जिससे कि विदेशों में रहने वाले लोग भी ट्रस्ट में अपना योगदान दे सकें.
कारसेवकों का बनेगा स्मृति स्थल
1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय हजारों लोगों ने बलिदान दिया था, क्या उनके लिए भी कोई स्मृति स्थल होगा? इस पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहते हैं कि जब सेना का कोई जवान शहीद होता है तो उसकी स्मृति में कुछ न कुछ होता है. ऐसे में हमने भी सोच रखा है जिससे कि सभी की जनाकांक्षाओं की पूर्ति होगी.
एक हजार साल के लिए होगा मंदिर निर्माण
चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण एक हजार साल को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. यानी कि अगले एक हजार साल तक मंदिर निर्माण के बाद मंदिर में किसी भी तरीके से कोई क्षति न पहुंचे इसके लिए आईआईटी चेन्नई व सीबीआरआई रुड़की की विशेषज्ञों की टीम ने मंदिर परिसर की मिट्टी समते क्षेत्र का परीक्षण किया हैं.
लार्सन एंड टूब्रो कर रहा है राम मंदिर की इंजीनियरिंग का काम, 3 साल में बन कर तैयार होगा भव्य मंदिर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















