UP Weather: यूपी में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, किन जिलों में जारी की गई चेतावनी? पढ़ें- मौसम का पूरा अपडेट
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में आज से दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश में कमी आई है, जिसके बाद कई जगहों पर उमस भरी गर्मी और धूप हो रही है. लेकिन, आज (11 सितंबर) से मौसम का मिजाज फिर से बदलता दिख रहा है. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में मानसून ने पलटी मारी है. ऐसे में कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में कोई खास अलर्ट नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी ट्रफ लाइन यूपी की ओर बढ़ती दिख रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के तराई वाले इलाकों में आज और कल भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. यूपी के दोनों संभागों में आज कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी यूपी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर जैसे जिलों में आज कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा बहराइच में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, ललितपुर और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान है. इन जिलों में भारी बारिश नहीं होगी और न ही मेघ गर्जन जैसी चेतावनी दी गई है. शुक्रवार को मानसूनी बारिश में और तेजी आएगी और कई जिलों में भारी बारिश होगी.
कब तक जारी रहेगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक़ बारिश का ये सिलसिला 16 सितंबर तक जारी रहेगा. 13 और 14 सितंबर को भी कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने का अनुमान है, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई है. 15-16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश के आसार है, जबकि पूर्वी हिस्से में फिर से तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
बारिश में कमी की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.
मुरादाबाद की लेडी डॉन गिरफ्तार, नौकरानी बन पति और भाई के साथ दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















