रायबरेली में MLC के खिलाफ शिकायत वाला SP-SI का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश दिए गए
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल में तैनात उप निरीक्षक रेखा दुबे और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें रेखा दुबे पुलिस अधीक्षक से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की शिकायत कर रही हैं.

रायबरेली में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. खाकी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करके बल्कि बातचीत का ऑडियो वायरल करने में अपने को ज्यादा कर्तव्य शाली मान रही है. एक ऐसा ही ऑडियो पुलिस कप्तान और एक महिला दरोगा का वायरल हुआ है. इतना ही नहीं इसी महिला दरोगा और बीजेपी एमएलसी की झड़प का भी ऑडियो वायरल हो चुका है, जिसमें सब इंस्पेक्टर ने रायबरेली के ठाकुर और ब्राम्हणों से अपने को आजिज बताया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ऑडियो इसी महिला दरोगा ने वायरल किए हैं, जो किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन ना करते हुए अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. हालांकि वायरल ऑडियो की जांच पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.
पहला वायरल ऑडियो
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल में तैनात उप निरीक्षक रेखा दुबे और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें रेखा दुबे पुलिस अधीक्षक से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की शिकायत कर रही हैं. इतना ही नहीं आक्रोशित रेखा दुबे ने पुलिस अधीक्षक से कहा, “मैं रायबरेली के ठाकुर और ब्राह्मणों से परेशान हो चुकी हूं, इसीलिए मैंने लखनऊ ट्रांसफर करवा लिया था, लेकिन आपके आने के बाद मैं नहीं गई, हमें लगा आप मेरा सहयोग करेंगे.”
वायरल ऑडियो में पुलिस अधीक्षक भी उप निरीक्षक रेखा दुबे को समझा रहे हैं और कह रहे हैं, “आप परेशान मत हो आपको कोई गलत काम नहीं करना है. जो सही है करिए. रही बात एमएलसी साहब की तो थोड़ा मैं भी जान गया हूं और मैं उन्हें समझा दूंगा.”
दूसरा वायरल ऑडियो
वहीं, दूसरे वायरल ऑडियो में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह एक अभियुक्त को इसलिए छोड़ने की बात कह रहे हैं क्योंकि उसको उनके बेटे की शादी में बाराती बनकर जाना था, लेकिन रेखा दुबे ने बड़े सख्त लहजे में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से कहा कि मैं नहीं मानती हूं कि आप एमएलसी हैं अगर आपको मुझसे आपत्ति है तो आप मेरे कप्तान से बात करिए. यह विवेचना है कोई निमंत्रण पत्र नहीं.
इस तरह रेखा दुबे व एमएलसी के बीच काफी झड़प हुई जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. कोई इसे दिनेश प्रताप सिंह की अवनति मान रहा है तो कोई रेखा दुबे के मनबढ़ व अनुशासनहीन होने की बात कह रहा है.
तीसरा वायरल ऑडियो
तीसरे वायरल हुए ऑडियो में भी दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी व उपनिरीक्षक रेखा दुबे के बीच बातचीत है, जिसमें भी रेखा दुबे ने साफ-साफ दिनेश प्रताप सिंह को झाड़ते हुए कहा कि आप चाहे जो हो जो मेरी विवेचना में आएगा उसको लिख दूंगी और आपने फोन किया है, मैं आपका नंबर भी उसमें डाल दूंगी. इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने भी कहा कि आप अपने जीडी में भी अंकित कर लेना और मेरा नाम भी.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस मामले में एसपी स्वप्निल ममगाईं ने कहा है कि उन्हें वायरल हो रहे ऑडियो की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया उप निरीक्षक रेखा दुबे की तरफ से अनुशासनहीनता नजर आ रही है और सर्विस रूल का उल्लंघन भी है.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरसः रूस को मिली वैक्सीन की पहली खेप, दिसंबर तक हर महीने 50 लाख खुराक बनाने का लक्ष्य
दिल्लीः पतंग पकड़ने की कोशिश में हादसे का शिकार हुआ लड़का, सब-इंस्पेक्टर की सूझ-बूझ से बची जान
Source: IOCL





















