सिक्किम में लापता कौशलेंद्र-अंकिता का अब तक सुराग नहीं, 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में गिरी थी बस
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक नव विवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गया था लेकिन वहां एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. उनकी बस एक हज़ार फ़ीट गहरी खाई में गिर गई.

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भी बेहद दर्दनाक खबर सामने आी हैं. जहां शादी के बाद सिक्किम में हनीमून मनाने गए नव विवाहित जोड़े की हादसे में मौत हो गई. प्रतापगढ़ के रहने वाले कौशलेंद्र और अंकिता की शादी पांच मई को हुई थी, जिसके बाद वो हनीमून के लिए सिक्कम गए थे. लेकिन इस दौरान मंगन जिले में भारी बारिश के चलते पर्यटकों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस तीस्ता नदी में गिर गई. जिसके बाद से अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है.
प्रतापगढ़ में सांगीपुर इलाके के राहाटिकर गांव में रहने वाले शेर बहादुर सिंह के इकलौते बेटे कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और पट्टी कोतवाली के धनगढ़ सराय छिवलहा निवासी राजेश सिंह की बेटी अंकिता सिंह की शादी 5 मई को ही हुई थी. जिसके बाद दोनों ने हनीमून ट्रिप के लिए पूर्वोत्तर के सिक्किम को चुना और 24 मई को हनीमून के लिए रवाना हो गए थे. जिसके बाद उनकी गाड़ी एक बड़े हादसे का शिकार हो गई.
1000 फीट गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस
सिक्किम में खराब मौसम की वजह से भूस्खलन प्रभावित मंगन जिले में लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास कौशलेंद्र और अंकिता की बस फिसलकर करीब 1,000 फीट गहरी तीस्ता नदी में गिर गई. घटना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू तो हुआ लेकिन मौसम दगा दे गया. जिसके चलते सर्च ऑपरेशन प्रभावित हो गया. हादसा उस समय हुआ जब बीती 29 तारीख को वो उत्तर सिक्किम के मंगन जिले से वापस गंगटोक स्थित होटल के लिए लौट रहे थे.
मंगन से रवाना होने से पूर्व सुबह कौशलेंद्र की अपनी मां बेबी सिंह से आखिरी बार बात हुई थी. कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर व अंकिता का भाई व चाचा अभी भी सिक्किम में दोनों की तलाश में गए है. बताया जा रहा है कि अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल के मेडिसिन विभाग में काम करती थीं. कौशलेन्द्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
इस बस में कुल 11 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का नव विवाहित जोड़ा कौशलेंद्र सिंह और अंकिता सिंह भी इस बस में सवार थे. जो हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गए थे. घटना की जानकारी होते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग उनकी तलाश में जुटे हैं.
इनपुट- नीरज त्रिपाठी
सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- सीएम योगी में साहस नहीं है कि वो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























