सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- सीएम योगी में साहस नहीं है कि वो...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था. अब इस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई जिलों में फसलों का हवाई सर्वेक्षण किए जाने की सोमवार को आलोचना की और कहा कि उनमें नाराज किसानों का सामना करने का साहस नहीं है.
आदित्यनाथ ने रविवार को मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था.
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो जमीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सकें.’’
शिलॉन्ग से गाजीपुर तक 1,162 km का सफर, अकेले या कोई साथ? सोनम रघुवंशी से जुड़े ये 3 अनसुलझे सवाल
उन्होंने प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘किसान पूछ रहे हैं, इतनी ऊंचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई देते हैं क्या?’’
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अखबार की कतरन भी संलग्न की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को कन्नौज समेत छह जिलों में मक्का की खेती का हवाई सर्वेक्षण करने की खबर प्रकाशित की गई है.
ये रूढ़िवादियों की सरकार- अखिलेश
यादव की यह टिप्पणी बेमौसम बारिश के कारण फसल के नुकसान और आवारा पशुओं के खतरे के बारे में किसानों की बढ़ती शिकायतों के बीच आई है.
अखिलेश ने कहा किये सरकार रूढ़ीवादी लोगों की सरकार है, ये लोग शिक्षा महंगी कर रहे हैं ताकि गरीब शिक्षा ग्रहण न कर सके. प्रदेश में बेरोजगारी है. आज सरकार किसान का सामना नहीं करना चाहती है. आप फसलों का एरियल सर्वे क्यों कर रहे हैं. क्या फसलों का एरियल सर्वे होता है ? उत्तर प्रदेश में तब एक स्थाई डीजीपी होगा, जब प्रदेश में स्थाई सरकार होगी,.2027 में आपको एक स्थाई सरकार देखने को मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















