यूपी में पड़े नरेंद्र मोदी के कदम और खिल गया मुरझाया कमल, CM की कुर्सी छोड़ संभाली थी PM की गद्दी
PM Modis 75th Birthday: साल 2014 और 2019 में बड़ी जीत के बाद बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में ग्राफ काफी गिरा हुआ नजर आया. इस चुनाव में बीजेपी महज 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

गुजरात में जन्मे नरेंद्र दामोदर दास मोदी इस समय भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सबसे बड़े चेहरे हैं और इसकी झलक साल 2014 में ही देखने को मिल गई थी. साल 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और फिर उनका भारत का प्रधानमंत्री बनना यूपी में बीजेपी के लिए एक ऐतिहासिक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी का यूपी से जुड़ाव बीजेपी के लिए एक गेम चेंजर रहा. मोदी लहर ने बीजेपी को यूपी में 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली. जहां साल 2009 में बीजेपी की 10 सीटों पर जीत हुई थी, लेकिन साल 2014 के चुनाव में सीट ही नहीं बीजेपी का वोट प्रतिशत 15% से बढ़कर करीब 43% तक पहुंच गया.
2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दिखा मोदी मैजिक
2014 के लोकसभा चुनाव के बाद साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाई. बीजेपी की यह जीत उस समय समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर बड़ी जीत थी. इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 62 सीटें और 2022 विधानसभा में 255 सीटें जीतकर बीजेपी ने यूपी में अपना दबदबा बनाए रखा. मोदी लहर के बाद हिंदुत्व की नई राजनीति ने बीजेपी को कई राज्यों में फायदा पहुंचाया और इसके बाद पार्टी ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई.
2024 के लोकसभा चुनाव में गिर गया बीजेपी का ग्राफ
साल 2014 और 2019 की बड़ी जीत के बाद बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में ग्राफ काफी गिरा हुआ नजर आया. इस चुनाव में बीजेपी महज 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, यहां पर बीजेपी के सामने सपा-कांग्रेस गठबंधन ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें से 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की और 2 सीटों पर सपा व एक सीट पर रालोद ने जीत दर्ज की.
Source: IOCL






















