यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज
भदोही से चार बार लगातार विधायक रहे विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने उन पर एक और एफआईआर दर्ज की है.

भदोही, एबीपी गंगा। जिले की ज्ञानपुर सीट से चार बार लगातार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने के बाद अब उनके रिश्तेदार ने विधायक पर मकान में जबरदस्ती रहने की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
दरअसल, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में कई वर्षों से रह रहे हैं. इसे लेकर उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन ने पुलिस से शिकायत की है कि धनापुर का मकान उसका है और उसमें विधायक जबरदस्ती रह रहे हैं. साथ ही विधायक पूरे मकान की वसीयत लिखने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. आरोप है कि विधायक ने रिश्तेदार की फर्म पर भी कब्जा किया हुआ है. इन सभी आरोपों पर गोपीगंज कोतवाली में विजय मिश्रा, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. एसपी ने बताया है कि पूरे मामले में जांच चल रही है. शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके लिए उन्हें एक गनर और चार कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मुहैया कराया गया है.
वहीं विधायक विजय मिश्रा ने इन सभी आरोपों पर सफाई देते कहा कि सभी आरोप गलत हैं. आरोप लगाने वाले रिश्तेदार का मकान अलग और उनका मकान अलग है, कागजात में भी यही लिखा है. उन्होंने कहा कि आरोप झूठे हैं या तो शिकायतकर्ता विरोधी नेताओं के सम्पर्क में होंगे या फिर वे पैसा हड़पना चाहते होंगे इसलिए आरोप लगा रहे हैं.
विधायक ने प्रशासन पर भी उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि सारे विरोधी नेता और पुलिस विभाग मिला हुआ है. बिना जांच पड़ताल के एफआईआर दर्ज हो रही है जो कि सरासर गलत है. विधायक ने कहा कि सब लोग उन्हें मारना चाहते हैं क्योंकि वह ब्राह्मण हैं.
ये भी पढ़ेंः
केरल के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ कल का दिन, पहले भूस्खलन और फिर विमान हादसे से हिला प्रदेश Kerala Plane Crash: हादसे में जान गंवाने वाले Air India विमान के कैप्टन दीपक साठे को जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























