केरल के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ कल का दिन, पहले भूस्खलन और फिर विमान हादसे से हिला प्रदेश
केरल में बीते शुक्रवार एक के बाद एक हुए दो बड़े हादसों ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. पहले बारिश के कारण आए लैंडस्लाइड में 15 लोग और देर शाम को कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्लीः केरल के लिए कल का दिन काफी मुश्किल रहा. एक के बाद एक हुई दो बड़े हादसों ने कई लोगों की जिंदगी को खत्म कर दिया. केरल के लिए कल का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. जहां इडुक्की जिले बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुए इस विमान हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.
दरअसल केरल में कल का दिन हादसों भरा रहा पहले भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले में राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन में 15 लोगों की मौत हो गई. मन्नार के पास हुए इस भूस्खलन में एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे हुए हैं.
वहीं दूसरे हादसे की बात करें तो देर शाम दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX-1344 कोझिकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. इस हादसे में विमान के पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
Ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to a landslide in Rajamalai, Idukki. Rs. 50,000 each would be given to those injured due to the landslide.
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
केरल के इडुक्की में हुई भूस्खलन की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुआवजे की घोषणा करते हुए ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से भूस्खलन की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों के लिए 50,000 रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोझिकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के हदासे के शिकार होने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा "कोझिकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हूं. मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. केरल CM से बात की. अधिकारी घटनास्थल पर हैं और सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे हैं."
बता दें केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में लगी हुई है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायुसेना से सम्पर्क कर इडुक्की में बचाव अभियान में मदद के लिए उनके हेलीकॉप्टर की मांग की.
इसे भी देखेंः केरल एयर इंडिया विमान हादसा: जानिए कैसे कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुआ ये विमान हादसा
Kerala Plane Crash: हादसे में जान गंवाने वाले Air India विमान के कैप्टन दीपक साठे को जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























