UP Politics: सुभासपा-NDA गठबंधन के बाद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा? ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये जवाब
UP News: बलिया पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंच से बोलते हुए यहां तक कह दिया कि घबराओ मत अब हमने खेल चालू किया है. अब प्रदेश नहीं देश की सियासत में भूचाल पैदा करूंगा.

Om Prakash Rajbhar on Abbas Ansari: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं. बलिया पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में सपा गठबंधन से दूरी बनाने के बाद एनडीए का दामन थामने को लेकर सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कल कुछ खेल होगा, परसों कुछ और खेल होगा. राजनीति खेल ही है, कभी फुटबॉल कभी क्रिकेट तो कभी बालीबाल खेल होता रहता है.
घबराओ मत अब हमने खेल चालू किया है
इसके साथ ही मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा वह कहां जाएंगे के सवाल पर सुभासपा सुप्रीमों ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि वो सपा के प्रत्याशी रहे हैं. हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं, हमारी पार्टी से कई विधायक हैं जो रजिस्टर्ड हैं, फिर आगे देखिए क्या होता है. वहीं ओपी राजभर ने मंच से बोलते हुए यहां तक कह दिया कि घबराओ मत अब हमने खेल चालू किया है. अब प्रदेश नहीं देश की सियासत में वो भूचाल पैदा करूंगा साल 2027 आते आते देखिएगा कौन सा खेल करता हूँ.
सीएम के यहां भी पहुंच गई होगी चिट्ठी
वहीं एनडीए में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अब तक न तो उनका कोई ट्वीट आया और ना ही उनका कोई अभी तक बयान आया के सवाल पर भी ओम प्रकाश राजभर ने सफाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो आप बोल रहे हैं न कल आपके सामने फोटो फिर आ जाएगी. कल एनडीए की बैठक है और कल दिल्ली से यह काम हो जाएगा. माननीय जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं वो अपने लेटर पैड पर लिख कर दे दिए हैं. वह चिट्ठी मुख्यमंत्री के यहां भी पहुंच गई होगी, जो आपकी शंका है वह कल दूर हो जाएगी.
Noida News: 'बाय-बाय फॉरएवर पापा-मम्मी', इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























