Lucknow: 'अतीक भाई ने 60 लाख रुपया मंगाया है, दे दो वरना उमेश पाल जैसा अंजाम होगा', पूर्व मंत्री को मिली धमकी
Lucknow News: नटवर गोयल बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम की रीयल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में नटवर गोयल रसूखदार नेता हुआ करते थे.

UP Crime News: 'नटवर गोयल... मैं इम्तियाज बोल रहा हूं.... अतीक भाई (Atiq Ahmed) का आदमी हूं. भाई ने 60 लाख मंगाए हैं. बोले हैं रुपया न दे तो ठोक देना.. उमेश पाल का हाल देखा न.. वैसा ही अंजाम होगा तेरा..' ये फोन कॉल समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे नटवर गोयल को किसी मोहम्मद इम्तियाज नाम के बदमाश ने की थी. नटवर गोयल ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस इम्तियाज के मोबाइल नंबर के जरिए उसका पता लगाने में जुटी है.
नटवर गोयल बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम की रीयल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में नटवर गोयल रसूखदार नेता हुआ करते थे. 4 मार्च की दोपहर वो एयरपोर्ट जा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल रिसीव करते ही उन्हें साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का नाम लेकर धमकी दी गई.
नटवर गोयल को पहले भी इम्तियाज कई बार धमका चुका है
कॉल करने वाले ने कहा कि अतीक भाई ने 60 लाख रुपया मंगाया है. रुपया न देने पर उसने उमेश पाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी. मोहम्मद इम्तियाज ने ये भी कहा कि वो माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का करीबी है. उसने कहा कि वो प्रयागराज के करेली का रहने वाला है. अतीक के नाम से धमकी मिलते ही नटवर गोयल ने पुलिस से संपर्क किया और केस दर्ज कराया. नटवर गोयल को पहले भी इम्तियाज कई बार धमका चुका है लेकिन इस बार उसने अतीक का नाम लिया तो मामला गंभीर हो गया.
UP Politics: 'सपा के टिकट भी BJP करती है फाइनल', डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कही ये बात
बता दें कि माफिया अतीक अहमद ने भी साल 2018 में धमकी देते हुए कहा था कि उमेश पाल को ऐसा मारेंगे कि 15 दिनों तक नेशनल टीवी चैनल्स पर खबर चलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























