Uttarakhand News: हल्द्वानी पुलिस ने अमित हत्याकांड का किया खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार, जानें आरोपी ने क्यों की थी हत्या
Nainital News: हल्द्वानी पुलिस ने 10 साल के मासूम बच्चे की हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ पुलिस ने मृतक का सिर और हाथ कटा धड़ कर लिया है.

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में 10 वर्षीय मासूम की हत्या के 5 दिन बाद लापता सिर और हाथ मिलने के साथ ही आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नैनीताल जिले के काठगोदाम थाने में 4 अगस्त को गौलापार निवासी ख़ूबकरन मौर्य ने अपने 10 वर्षीय बेटे अमित की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बीती 5 अगस्त को पुलिस ने मृतक का सिर और हाथ कटा धड़ पड़ोसी के घर के गोठ से बरामद किया. पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार किया.
आपको बता दें कि, लापता अमित का शव पांच अगस्त को अभियुक्त मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे में बरामद हुआ था. तब शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ था. अब पुलिस कप्तान ने एस.पी.सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद, एस.पी. क्राइम डॉ.जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे की सर्च टीम बनाई. खोज के लिए डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफ.एस.एल.टीम की सहायता लेने के साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई.
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
बताया गया कि, शातिर किस्म के अभियुक्त तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा. पुलिस के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए, मामले में गहराई से पड़ताल के लिए मनोचिकित्सक डॉ.युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई.
पुलिस ने बरामद किया लाश का अन्य अंग
आज जब 38 वर्षीय संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई. अभियुक्त ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया और सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिया. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर और कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया. अभियुक्त निखिल जोशी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
विरोध करने पर की थी हत्या
पुलिस को अभियुक्त ने बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था. बच्चे के विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले. समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया.
Source: IOCL






















