सपा सांसद के राणा सांगा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री बोले- 'अब तक के सबसे घटिया बयानों में नंबर एक'
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि औरंगजेब को अगर अबू हसन आजमी ने महान बताया जिसने अपने 4 भाइयों का कत्ल करके गद्दी पायी हो, अपने बूढ़े बाप शाहजहां को लाल किले में कैद किया.

UP News: एटा में राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने इस विवाद पर कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति के घटिया बयानों के संकलन में राणा सांगा पर दिये रामजीलाल सुमन के बयान को मैं अब तक के सबसे घटिया बयानों में नंबर एक पर रखूंगा.
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बाबर यदि खानवा की लड़ाई में मारा जाता तो देश की स्थिति आज अलग होती. हिन्दू मुस्लिम के बीच कटुता औरंगजेब के कृत्यों, मंदिर तोड़ने, धर्म परिवर्तन कराने और कत्लेआम कराने से हुआ था. यदि बाबर मारा जाता तो ये सब नहीं होता. उन्होंने कहा कि राणा सांगा का परिवार मुगलों कि तीन पीढ़ियों से लड़ा था.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान मुसलमान वोटों के ध्रुवीकरण, एकत्रीकरण, निजीकरण करने के लिए और अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए ये क्रम बद्ध तरीके से हिन्दुओं के खिलाफ, हमारे सनातन और आइकॉन के खिलाफ बयान दिये जाते हैं. मुस्लिम वोटों पर गिद्ध दृष्टि से सोकाल्ड सेक्युलर पार्टी चाहे वो कांग्रेस हों, एसपी हों या ओबैसी हों, एक होड़ लगी है कि मुस्लिम वोट हम अपने पक्ष में करें.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसलिए ज्यादा से ज्यादा सोशल हीरोज को अपमानित करने वाले बयानों और मुसलमानों को खुश करने वाले बयान दिये जा रहे हैं. तुष्टीकरण की राजनीति ने इस देश को बर्बाद कर दिया है. कल्याण सिंह वोटों की चिंता न करते हुए नकल विरोधी अध्यादेश लाये थे और ये वोट के लिए देश को तोड़ रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं, जानें- क्या कहा?
सपा प्रमुख के बयान पर जवाब
मंत्री बघेल ने अखिलेश के गौशालाओं से दुर्गन्ध आने वाले बयान पर कहा कि 5200 साल पहले द्वापर में भी गाय के अंदर ब्राह्माण की बात कही गयी है, जिनको गायों में दुर्गन्ध आती हो तो फिर सोचना पड़ेगा कि उनके संस्कारों में कहां कमी रह गयी. आज भगवानों की बात तो छोड़ो रंगों का भी पेटेंटीकरण हो गया है, यहां तो जानवरों का भी वर्गीकरण हो गया तो भगवान ही मालिक है.
उन्होंने कहा कि औरंगजेब को अगर अबू हसन आजमी ने महान बताया जिसने अपने 4 भाइयों का कत्ल करके गद्दी पायी हो, अपने बूढ़े बाप शाहजहां को लाल किले में कैद किया हो ऐसा व्यक्ति शासक कैसा भी हो महान तो नहीं हो सकता. शाह जहां ने फारसी में कनागतों में औरगजेब को एक शेर लिखा था, "तुमसे तो अच्छे ये हिन्दू लोग होते हैं जो श्राद्धों के दिनों में अपने मरे हुए बाप दादाओं के लिए जल अर्पित करते हैं, पता नहीं वहां तक पहुंचता है या नहीं पहुंच पाता, तू तो जिन्दा बाप को भी पानी नहीं दे रहा है, मेरा पानी बढ़ा दे."
Source: IOCL























