'तो हिंदू निकाह पढ़ेगा, मुस्लिम लेंगे सात फेरे...' यूसीसी पर मौलाना शहाबु्द्दीन रजवी का बड़ा बयान
Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi ने पीएम मोदी की केंद्र में सरकार के ग्यारह साल पूरे होने पर उनके कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि मुसलमानों को पीएम पर भरोसा करना चाहिए.

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को ग्यारह साल पूरे हो गए हैं जिस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को फायदा मिला है. उन्होंने अपील की मुसलमान टकराव की पॉलिसी अपनाने की बजाय पीएम मोदी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं.
हालांकि इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड से अपनी असहमति भी जाहिर की और कहा कि हम यूसीसी का समर्थन नहीं करते हैं. यूसीसी से हिन्दू निकाह पढ़ेगा और मुसलमान सात फेरे लेगा. बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी की और सरकार की उपलब्धियां बताई. उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में भारत की राजनीति और संस्कृति ही बदल गई है.
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर उन्हें मुबारकबाद देता हूं. उनके 10 साल का कार्यकाल देखा जाए तो बहुत ज्यादा हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं हुए. लेकिन इस तीसरे कार्यकाल में टकराव की, हिन्दू-मुस्लिम विवादों की, मॉब लिंचिंग की घटनाएं बहुत हुई हैं. केंद्र की योजनाओं से हिन्दू-मुसलमान सभी को लाभ मिला, फायदा हुआ. अगर प्रधानमंत्री निचले स्तर पर उनके नेता जो पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी करते हैं. कई मुद्दों पर उनकी खामोशी भी मायने रखती है. वे अपने बंद दरवाजे खोल दें. अगर वे ऐसा कर देंगे तो कई मसले हल हो जाएंगे और मुसलमान मोदी पर भरोसा करने लगेगा.
पीएम मोदी से दोस्ती करें मुस्लिम
इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों से भी पीएम मोदी का साथ देने की अपील की. मौलाना ने कहा कि मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि मुसलमान टकराव की पॉलिसी न अपनाए और मोदी से दोस्ती का हाथ बढाएं उनसे दोस्ती करें. कश्मीर से 370 हटाए जाने पर वहां की तरक्की हुई है, वहां के लोगों में खुशहाली आ रही है उसी तरह वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा मिलेगा.
Source: IOCL























