राहुल गांधी संग तस्वीर शेयर कर इमरान मसूद ने दिया सपा को संदेश? धर्मेंद्र यादव के बयान के बीच किया बड़ा दावा
Imran Masood News: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने हाल में एक इंटरव्यू में इमरान मसूद को लेकर कहा था कि कांग्रेस में उनके पास इतनी शक्ति नही है कि वो गठबंधन को लेकर फैसला ले सकें.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान के बाद दोनों दलों के बीच तल्खी बढ़ी हुई है. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में इमरान मसूद को उनकी ताकत याद दिलाते हुए कहा था कि वो कौन होते हैं गठबंधन को लेकर फैसला लेने वाले. जिसके बाद अब इमरान ने राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर की है. जिसे सपा के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि कांग्रेस लगातार यूपी में जमीनी स्तर पर काम कर रही है और पार्टी को मज़बूत बनाने में जुटी है. इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो कांग्रेस पार्टी में उनकी हैसियत दिखाने की एक कोशिश के तौर पर भी देखी जा सकती है. इमरान मसूद ने इसके साथ पोस्ट में लिखा- 'हम जमीनी स्तर से कांग्रेस को मजबूती देंगे— गांवों से लेकर बूथ तक, हर दिल तक पहुंचेंगे.'
अमरोहा में CBI की बड़ी कार्रवाई: CGST अधीक्षक और टैक्स अधिवक्ता रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इमरान मसूद के इस बयान से शुरू हुई तकरार
दरअसल यूपी में कांग्रेस और सपा गठबंधन में तकरार उस वक्त शुरू हुई जब इमरान मसूद ने सपा के 80-17 वाले फॉर्मूले को मानने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस पार्टी के ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. अब ये नहीं चलेगा कि सपा तय करे कि हम कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. सपा से अगर कोई समझौता होता है तो वो बराबरी का होना चाहिए. कांग्रेस कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला हमारी पार्टी का नेतृत्व करेगा.
इमरान मसूद के इस बयान पर समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेन्द्र यादव ने तीखा पलटवार किया और उन्हें कांग्रेस में उनकी हैसियत याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस में इतनी शक्ति कब दे दी कि वो गठबंधन को लेकर फैसला ले. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस तरह के फैसले ले सकते हैं. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने इमरान मसूद को इस तरह के फैसले लेने की शक्ति कब दे दी.
Source: IOCL





















