ममता कुलकर्णी को शामिल करना पड़ा भारी, किन्नर अखाड़े से निकाले गए दो संत
ममता कुलकर्णी को शामिल करना पड़ा भारी, किन्नर अखाड़े से निकाले गए दो संत

प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर खड़े को लेकर बड़ी खबर आई है. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कार्रवाई की है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाते हुए अखाड़े से बाहर कर दिया गया है. ममता कुलकर्णी को भी महामंडलेश्वर पद से हटाकर अखाड़े से बाहर किया गया है. किन्नर अखाड़े को जल्द नया आचार्य महामंडलेश्वर देने का ऐलान किया गया है. ऋषि अजय दास ने कहा कि नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन होगा.
बता दें बीती 24 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ली थी. अभिनेत्री को नया नाम दे दिया गया था . दीक्षा लेने के बाद ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया. हालांकि इसका जमकर विरोध हुआ था.
इन्होंने दी थी ममता कुलकर्णी को दीक्षा
जूना अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दी थी. अभिनेत्री महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में रह रही हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने महाकुंभ से कई तस्वीरों और वीडियो को साझा किया, जिसमें वह भगवा वस्त्र पहने साध्वियों के साथ खड़ी नजर आईं. एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री ने बताया था कि वह मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करेंगी.
अभिनेत्री ने बताया कि वह शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी और फिर अयोध्या धाम भी जाने की योजना है. ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया था कि इसके बाद वह अपने माता-पिता का पितृ तर्पण भी करेंगी. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल होने की जानकारी दी थी. यहां बताते चलें कि, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व योग गुरु बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























