महाकुंभ के बीच यूपी में कई सड़के हादसे, 40 से ज्यादा मौत, 80 से अधिक लोग घायल
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस दौरान यूपी में कई सड़क हादसे हुए जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अब तक 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इस बीच 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मची जिसमें 30 लोग मारे गए और 36 लोग घायल हुए. उधर, कुंभ के लिए अपने साधन से प्रयागराज जा रहे लोग भी दुर्घटनाओं का शिकार हुए.
उत्तर प्रदेश में 10 से ज्यादा सड़क हादसे हुए जिसमें 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हुए. इन हादसों को लेकर द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी की वजह ड्राइवर्स की थकान हो सकती है. एक जगह से दूसरी जगह वह नॉन स्टॉप चलते हैं. वह पर्याप्त नींद नहीं ले पाते.
रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा 'सामान्य लोगों के लिए महाकुंभ की यात्रा मुश्किल रही है. प्रयागराज की सीमा पर पहुंचने के बाद बाद भी महाकुंभ तक पहुंचने में उन्हें 6-8 घंटे लग जा रहे हैं. 14 जनवरी को मेला के आधिकारिक शुरूआत के साथ ही कई वाहन जाम में फंसे रहे.'
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में ड्राइवर्स और श्रद्धालुओं को आराम का मौका नहीं मिलता जिसके परिणामस्वरूप सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. हमारा मानना था कि बसंत पंचमी के स्नान के बाद श्रद्धालुओं की आमद कम हो जाएगी लेकिन बड़ी संख्या में लोग 3 फरवरी के बाद आ रहे हैं. उनको उम्मीद थी कि 3 तारीख के बाद यात्रा आसान होगी.
अखिलेश ने लगाए आरोप
उधर, इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीति पर प्रहार करते हुए महाकुंभ में कुप्रबंधन का आरोप लगाया. वहां की यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुआवजे की मांग की है. यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें प्रतिदिन बढ़ रही हैं. जो बेहद दुखद है.'
सपा प्रमुख ने हादसों की वजह गिनाते हुए कहा, 'इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण चालकों की हालत बहुत खराब है. न उनकी थकान उतर रही है न नींद पूरी हो रही है. ऐसे में वो अर्द्ध निद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं.'
रीवा से हर घंटे 1,000 गाड़िया प्रयागराज की ओर
प्रयागराज की सीमा पर गाड़ियों की आमद रफ्त की बात करें तो 16 फरवरी को जारी अपडेट के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा से प्रयागराज के महाकुंभ की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या में पिछले 24 घंटों में वृद्धि दर्ज की गई है जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारियों ने बताया था कि रीवा जिले के चाकघाट सीमा से हर घंटे करीब 1,000 वाहन प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं जबकि लगभग 800 वाहन वहां से वापस लौट रहे हैं. रीवा जिले के चाकघाट सीमा से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज स्थित है.
अब बात करते हैं उन हादसों की जो बीते कुछ दिनों के भीतर हुए और उसमें कई लोग घायल हुए एवं मारे गए.
- 15 फरवरी को महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन शुक्रवार देर रात गुजरात के दाहोद जिले में राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुई. 10 तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. अधिकारी ने कहा था कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया था कि मारे गए लोग भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद जिले के धोलका के निवासी थे.अधिकारी ने कहा, ‘तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे. एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.'
- 15 फरवरी को ही एक और हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक कार और बस की टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए.डीसीपी (यमुनानगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया था कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ.
- बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 16 फरवरी, रविवार की सुबह एक मिनीबस ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. सभी महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए थे और कुंभ में स्नान के बाद अयोध्या जा रहे थे. मृतकों में से तीन की पहचान दीपक, सुनील और अनुसुइया के रूप में हुई है.
- अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर 16 फरवरी, रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एक बस ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे जम्मू के तीन तीर्थयात्री- 67 वर्षीय पद्म प्रकाश, 50 वर्षीय युद्धवीर गुप्ता और 65 वर्षीय सविता शर्मा की मौत हो गई.
- 13 फरवरी को मध्य प्रदेश के मंदसौर से महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस राजस्थान के कोटा में हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई. मंदसौर के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने बस से गए थे. यह श्रद्धालु वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बस की राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया गांव के पास नेशनल हाईवे दिल्ली-मुंबई पर ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं दो लोग घायल हुए.
- 11 फरवरी को बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो पर सवार सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ से पवित्र स्नान कर वापस लौट रहे थे. थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पांच लोग एक ऑटो पर सवार होकर महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ऑटो ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.
- 11 फरवरी को जबलपुर में कुंभ यात्रियों का वाहन एक ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 पर मंगलवार को प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैवलर वाहन गलत साइड से चल रहे ट्रक से टकरा गया. इसके बाद दो अन्य कारें भी इस हादसे की चपेट में आईं. ट्रैवलर वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. बताया गया है कि यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ.
- 11 फरवरी को इलाहाबाद के उतरनवा इलाके में दो डबल डेकर बसों की टक्कर में दिल्ली से कुंभ जा रहे दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.
- फ़तेहपुर में 10 फरवरी को सोनभद्र और इटावा में विभिन्न राज्यों के नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वे कुंभ से घर लौट रहे थे. हादसे में एक दर्जन को यात्रियों को चोटें आईं.
- 9 फरवरी को वाहन टक्कर में सोनभद्र में चार और हमीरपुर में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए.
- भदोही में 8 फरवरी को दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए, हादसा उस वक्त हुआ जब एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के वक्त यात्री सड़क किनारे वाहन बनने का इंतजार कर रहे थे.
- अलीगढ़ के टप्पल में 7 फरवरी को यमुना एक्सप्रेसवे पर एक जीप और मिनीबस की टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. दोनों वाहन कुंभ तीर्थयात्रियों को ले जा रहे थे. सात फरवरी को वाराणसी, फ़तेहपुर और झाँसी में वाहनों की टक्कर से पाँच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.
बस्ती पुलिस ने अपहृत युवक को सात घंटे में किया बरामद, एनकाउंटर में अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Source: IOCL






















