लखनऊ में बेखौफ अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली, चार राउंड किया फायर
UP News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर में पुलिस चौकी के पास मुस्तकीम नाम के युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर में पुलिस चौकी के पास मुस्तकीम नाम के युवक को दौड़ा कर चार राउंड गोली मारी गई है. युवक पुलिस चौकी के पीछे निर्माण अधीन बिल्डिंग में जान बचाकर भागा था.
बताया जा रहा है कि कई आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी से दौड़ते हुए आ रहे थे, घायल युवक मुस्तकीम अपनी स्विफ्ट गाड़ी छोड़कर सड़क पर एक निर्माण अधीन बिल्डिंग में भाग कर छिपने गया था. वहीं पर अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की.
वहीं इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले कुछ कहासुनी हुई थी, इसके बाद दोनों लोग चले गए थे. इसके वे फिर लौटकर आए और गोली मारकर फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर अज्ञात थे. उसने यह भी बताया कि घायल मुस्तकिम इस बिल्डिंग के मालिक के भतीजे है. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारने के मामले में बताया गया है कि होटल में खाने के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों ने युवक को गोली मारी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली मारने वाले हमलावर घायल के परिचित रिश्तेदार है. मामले में पुलिस की चार टीम बनाई गई है जो हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस का दावा बहुत जल्द हमलावर गिरफ्तार किए जाएंगे.
घटना पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
एडीसीपी पंकज सिंह का गोली कांड पर बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि आज शाम सवा 5 बजे गोली मारने की सूचना मिली थी, मुस्तकीम नामक युवक को गोली मारी गई थी, उसको घायल अवस्था मे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है,अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. मुस्तकीम को उसके रिश्तेदारो ने गोली मारी थी.
ये भी पढ़ें: 'खुद कर्ज में हूं, एक कमरे के मकान...', CBI की चार्जशीट पर सत्यपाल मलिक की प्रतिक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















